Hindi

कौन है KKBKKJ का संगीतकार, जो बेचना चाहता था किडनी, रहता था टॉयलेट में

Hindi

मजदूरी करते थे KKBKKJ के संगीतकार रवि बासरूर

फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा बनने से पहले रवि बासरूर ने दर्जी, मजदूर, सुनार और यहां तक ​​कि घरों में पुताई तक करने का काम किया।

Image credits: Ravi Basrur instagram
Hindi

रवि बासरूर के पास खाने के लिए नहीं पैसे

रवि बासरूर आज बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक वक्त था जब उनकी जेब में खाने तक पैसे नहीं हुआ करते थे।

Image credits: ravi basrur instagram
Hindi

पब्लिक टॉयलेट में रहे रवि बासरूर

रवि बासरूर आज एक फिल्म में संगीत देने के लिए करोड़ों रुपए फीस चार्ज करते हैं, लेकिन कभी उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें पब्लिक टॉयलेट में सोना पड़ता था।

Image credits: ravi basrur instagram
Hindi

गरीब परिवार से हैं रवि बाररूर

मेट्रो सागा को दिए गए एक इंटरव्यू में रवि बाररूर ने बताया कि वह एक गरीब परिवार के ताल्लुक रखते हैं। वह मूर्ति बनाने वाले परिवार में जन्मे। तंगी के कारण ज्यादा पढ़-लिख नहीं पाए।

Image credits: ravi basrur instagram
Hindi

किडनी बेचने के लिए तैयार थे रवि बासरूर

रवि बासरूर ने बताया कि उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी। अपने परिवार का खर्च चलाने का उनपर बहुत दबाव था और इसी कारण वह अपनी किडनी तक बेचने को तैयार हो गए थे।

Image credits: ravi basrur instagram
Hindi

रवि बासरूर मंदिरों में खाते थे खाना

इंटरव्यू में रवि बासरूर ने बताया कि ना तो उनके पास रहने की जगह थी और ना खाना। वह मंदिरों में मिलने वाले भोजन से अपना पेट भरते थे।

Image credits: ravi basrur instagram
Hindi

रवि बासरूर को मिला ब्रेक

अपने दोस्त की मदद से रवि बासरूर को एक कीबोर्ड मिला और एक रेडियो स्टेशन पर 15,000 रुपए की नौकरी मिल गई। उन्हें पहला ब्रेक अर्जुन ज्ञान के साथ मिला।

Image credits: ravi basrur instagram
Hindi

64 फिल्मों में किया रवि बासरूर ने काम

ब्रेक मिलने के बाद रवि बासरूर ने कभी मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अभी तक करीब 64 फिल्मों में म्यूजिक दिया है। 

Image credits: ravi basrur instagram
Hindi

KKBKKJ में दिया रवि बासरूर ने संगीत

हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान में भी उन्होंने संगीत दिया है। इसके पहले उन्होंने केजीएफ 2, कज्बा, भोला, मार्शल जैसी फिल्मों में संगीत दिया है।

Image credits: ravi basrur instagram

काफी ग्लैमरस हैं मिर्जापुर की स्वीटी उर्फ श्रिया पिलगांवकर, देखे फोटोज

10 Point में समझे सलमान खान की KKBKKJ और अजीत की Veeram के बीच का फर्क

सिंगर Arijit Singh आखिर किस बात पर उलझ गए थे सलमान खान से

KKBKKJ: वीकेंड कमाई में अपनी ही इन 10 फिल्मों से मात खा गए सलमान खान