10 Point में समझे सलमान खान की KKBKKJ और अजीत की Veeram के बीच का फर्क
Hindi

10 Point में समझे सलमान खान की KKBKKJ और अजीत की Veeram के बीच का फर्क

वीरम का रीमेक नहीं है KKBKKJ
Hindi

वीरम का रीमेक नहीं है KKBKKJ

किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सलमान खान की यह फिल्म अजीत कुमार की वीरम के समान है लेकिन कहा जा रहा है कि यह रीमेक नहीं है।

Image credits: twitter
KKBKKJ एक नई मूवी है
Hindi

KKBKKJ एक नई मूवी है

निर्देशक फरहाद सामजी ने कहा है कि किसी का भाई किसी की जान एक नई फिल्म है, जो दर्शकों को एक एक्सपीरियंस दे रही है।

Image credits: twitter
KKBKKJ रीमेक नहीं है पर समानताएं हैं
Hindi

KKBKKJ रीमेक नहीं है पर समानताएं हैं

रिपोर्ट्स की मानें तो किसी का भाई किसी की जान फिल्म वीरम के समान है, लेकिन यह अलग तरह की है और इसकी अपनी एक अलग स्टोरी लाइन और पहचान है।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे बदली KKBKKJ

कहा जा रहा है कि वेंकटेश के किरदार ने किसी का भाई किसी की जान को एक नई फिल्म के रूप में सामने आने में मदद की है क्योंकि यह तमिल वर्जन में नासर द्वारा निभाई गई भूमिका से डिफरेंट है।

Image credits: instagram
Hindi

पूजा हेगड़े के भाई बने है वेंकटेश

आपको बता दें कि वीरम में जहां नासर लीड एक्ट्रेस तमन्ना के पिता का रोल प्ले किया है, वहीं किसी का भाई किसी की जान में वेंकटेश में पूजा हेगड़े के बड़े भाई का किरदार निभाया है।

Image credits: instagram
Hindi

ज्यादा स्टाइलिश मूवी है KKBKKJ

2014 में आई अजीत कुमार की फिल्म वीरम से कहीं ज्यादा स्टाइलिश मूवी है किसी का भाई किसी की जान। हालांकि, दोनों ही फिल्म लीड स्टार के ईदगिर्द घूमती हैं।

Image credits: twitter
Hindi

शानदार है सलमान खान की एंट्री

KKBKKJ में सलमान खान की एंट्री शानदार है। उनके एंट्री सीक्वेंस में जश्न का मौहाल देखने को मिलता है। जबकि वीरम में अजीत कुमार की एंट्री पर बैकग्राउंड स्कोर पर ज्यादा ध्यान दिया गया।

Image credits: instagram
Hindi

पंचलाइन्स से लेकर कॉमेडी तक सबकुछ है KKBKKJ में

किसी का भाई किसी की जान में पंचलाइन्स से लेकर एक्शन- कॉमेडी सबकुछ है, जिसकी उम्मीद एक मास एंटरटेनर से की जाती है। वहीं, भाग्यश्री वाला रोल वीरम में नहीं है।

Image credits: twitter
Hindi

KKBKKJ-वीरम के एक्शन सीन्स में है अंतर

किसी का भाई किसी की जान के एक्शन सीन्स फिल्म को उसके पैरों पर खड़े होने में मदद करते हैं। जबकि वीरम में एक्शन सीन्स कहानी को आगे बढ़ाते हैं।

Image credits: twitter

सिंगर Arijit Singh आखिर किस बात पर उलझ गए थे सलमान खान से

KKBKKJ: वीकेंड कमाई में अपनी ही इन 10 फिल्मों से मात खा गए सलमान खान

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा की सादगी के दीवाने हैं फैंस, देखें तस्वीरें

थप्पड़ मारूंगा, नहीं देखूंगा कौन है, जब वरुण धवन पर भड़के थे सलमान खान