किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सलमान खान की यह फिल्म अजीत कुमार की वीरम के समान है लेकिन कहा जा रहा है कि यह रीमेक नहीं है।
निर्देशक फरहाद सामजी ने कहा है कि किसी का भाई किसी की जान एक नई फिल्म है, जो दर्शकों को एक एक्सपीरियंस दे रही है।
रिपोर्ट्स की मानें तो किसी का भाई किसी की जान फिल्म वीरम के समान है, लेकिन यह अलग तरह की है और इसकी अपनी एक अलग स्टोरी लाइन और पहचान है।
कहा जा रहा है कि वेंकटेश के किरदार ने किसी का भाई किसी की जान को एक नई फिल्म के रूप में सामने आने में मदद की है क्योंकि यह तमिल वर्जन में नासर द्वारा निभाई गई भूमिका से डिफरेंट है।
आपको बता दें कि वीरम में जहां नासर लीड एक्ट्रेस तमन्ना के पिता का रोल प्ले किया है, वहीं किसी का भाई किसी की जान में वेंकटेश में पूजा हेगड़े के बड़े भाई का किरदार निभाया है।
2014 में आई अजीत कुमार की फिल्म वीरम से कहीं ज्यादा स्टाइलिश मूवी है किसी का भाई किसी की जान। हालांकि, दोनों ही फिल्म लीड स्टार के ईदगिर्द घूमती हैं।
KKBKKJ में सलमान खान की एंट्री शानदार है। उनके एंट्री सीक्वेंस में जश्न का मौहाल देखने को मिलता है। जबकि वीरम में अजीत कुमार की एंट्री पर बैकग्राउंड स्कोर पर ज्यादा ध्यान दिया गया।
किसी का भाई किसी की जान में पंचलाइन्स से लेकर एक्शन- कॉमेडी सबकुछ है, जिसकी उम्मीद एक मास एंटरटेनर से की जाती है। वहीं, भाग्यश्री वाला रोल वीरम में नहीं है।
किसी का भाई किसी की जान के एक्शन सीन्स फिल्म को उसके पैरों पर खड़े होने में मदद करते हैं। जबकि वीरम में एक्शन सीन्स कहानी को आगे बढ़ाते हैं।