सिंगर Arijit Singh आखिर किस बात पर उलझ गए थे सलमान खान से
Bollywood Apr 24 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Getty
Hindi
प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह का 36 वां बर्थ डे
बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह 25 अप्रैल को अपना 36 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे है।
Image credits: Getty
Hindi
अरिजीत सिंह की गायिकी में बंगाल की मिठास
अरिजीत सिंह का जन्म साल 1987 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था ।उनकी आवाज में बंगाल की मिठास घुली हुई है।
Image credits: Getty
Hindi
आशिकी 2 ने अर्जित सिंह को दिलाई पॉप्युलैरिटी
अर्जित सिंह को आशिकी 2 के गाने तुम ही हो ने पूरे भारत में फेमस कर दिया था।
Image credits: Getty
Hindi
अरिजीत सिंह ने गाया पठान का टाइटल ट्रेक
अरिजीत सिंह ने हाल ही में शाहरुख खान की पठान का टाइटल ट्रेक गाकर सुर्खियां बटोरी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
शाहरुख खान के लिए गाए कई गाने
पठान ही नहीं अरिजीत सिंह शाहरुख के लिए ‘ज़ालिमा’, ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’, ‘हवाएं’ जैसे गानों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सलमान खान के साथ नहीं बैठती पटरी
सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच बनती नहीं है। सालों पहले एक अवार्ड शो में हुई कहासुनी ने बॉलीवुड के दबंग खान और अरिजीत सिंह के बीच दूरियां पैदा कर दी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सलमान खान के साथ अवार्ड शो में हुई कहासुनी
अरिजीत को साल 2014 में 'आशिकी 2' के सांग 'तुम ही हो' के लिए अवॉर्ड अनाउंस किया गया। इसे सलमान खान होस्ट कर रहे थे।
Image credits: Getty
Hindi
सलमान खान के साथ हुआ पंगा
ये अवॉर्ड लेने के लिए अरिजीत सिंह को मंच तक पहुंचने में टाइम लग गया, जिस पर सलमान खान ने कहा, सो गए थे क्या ।
Image credits: Getty
Hindi
अरिजीत सिंह ने दिया जवाब
अरिजीत सिंह ने स्टेज पर ही सलमान खान की खिंचाई करते हुए कह दिया था कि आपकी होस्टिंग ने हमें सुला दिया था ।
Image credits: Getty
Hindi
सलमान खान हो गए नाराज़
सलमान खान ने अरिजीत सिंह को अवार्ड शो में लताड़ते हुए कहा कि जब तक आप इस तरह गाने गाते रहेंगे हम सोते रहेंगे ।
Image credits: Getty
Hindi
सलमान खान- अरिजीत सिंह नहीं करते साथ काम
सलमान खान और अरिजीत सिंह की इस लड़ाई को भले ही 9 साल बीत चुके हैं, लेकिन दोनों ने तब से साथ काम नहीं किया है।