थप्पड़ मारूंगा, नहीं देखूंगा कौन है, जब वरुण धवन पर भड़के थे सलमान खान
Hindi

थप्पड़ मारूंगा, नहीं देखूंगा कौन है, जब वरुण धवन पर भड़के थे सलमान खान

वरुण धवन ने सुनाया था किस्सा
Hindi

वरुण धवन ने सुनाया था किस्सा

वरुण धवन ने एक इटंरव्यू के दौरान किस्सा सुनाया था कि आखिर सलमान खान ने क्यों उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दी थी।

Image credits: Getty
सलमान खान से पहली मुलाकात
Hindi

सलमान खान से पहली मुलाकात

वरुण धवन ने बताया था कि वह एक फिल्म के ट्रायल के लिए गए थे और तभी उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई थी। सलमान स्टूडियो के बाहर निक्कर और बनियान में खड़े थे।

Image credits: Getty
गुस्सा हो गए थे सलमान खान
Hindi

गुस्सा हो गए थे सलमान खान

वरुण धवन ने बताया था कि सलमान खान को देखते ही मैंने उन्हें अंकल कह दिया था। यह शब्द मेरे मुंह से सुनते ही सलमान अपना आपा खो बैठे थे और आगबबूला हो गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

सलमान खान ने दी थी थप्पड़ मारने की धमकी

वरुण धवन ने बताया था कि सलमान खान ने उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था- अंकल बोला तो थप्पड़ मारूंगा, यह नहीं सोचूंगा किसका बेटा है।

Image credits: Getty
Hindi

2012 में किया था वरुण धवन ने डेब्यू

वरुण धवन ने 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट-सिद्धार्थ मल्होत्रा थे।

Image credits: Getty
Hindi

वरुण धवन ने दी करियर में हिट फिल्में

वरुण धवन ने डेब्यू के बाद अपने करियर में लगातार हिट फिल्में दी। उनकी 1-2 फिल्मों को छोड़कर बाकी सभी बॉक्स ऑफिस हिट रही।

Image credits: Getty
Hindi

वरुण धवन की हिट फिल्में

वरुण धवन ने मैं तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, बदलापुर, एबीसीडी 2, दिलवाले, जुड़वा 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया।

Image credits: Getty
Hindi

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में बवाल, लवली सिंह, मिस्टर लेले, रणभूमि, इक्कीस, भेड़िया 2 हैं। जाह्नवी कपूर के साथ वाली उनकी फिल्म बवाल अक्टूबर में रिलीज हो रही है।

Image credits: Getty

वैकेशन से लौटीं प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती से मिल हो गईं इमोशनल

अर्पिता खान की ईद पार्टी में छाए पलक तिवारी-इब्राहिम अली, जश्न की PICS

रॉयल लुक, हाथ में गिलास, लोगों को खटका ईद पर कंगना रनौत का अंदाज़

अर्पिता खान की ईद पार्टी में शामिल हुए 10 जोड़े, 1 कपल ने लूटी महफिल