Hindi

काफी ग्लैमरस हैं मिर्जापुर की स्वीटी उर्फ श्रिया पिलगांवकर देखें फोटोज

Hindi

मुंबई में हुआ था श्रिया का जन्म

'मिर्जापुर' की एक्ट्रेस स्वीटी उर्फ श्रिया पिलगांवकर आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। श्रिया का जन्म 25 अप्रैल 1989 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

सचिन-सुप्रिया की बेटी हैं श्रिया

श्रिया बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं। श्रिया ने 5 साल की उम्र से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रोफेशनल स्विमर हैं श्रिया

श्रिया एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक और निर्माता भी हैं। श्रिया काफी टैलेंटेड हैं। उन्होंने बचपन में प्रोफेशनल स्विमर के रूप में ट्रेनिंग ली थी।

Image credits: Instagram
Hindi

5 भाषाओं को जानती हैं श्रिया

श्रिया 5 भाषाओं को जानती हैं। जापानी और फ्रेंच के अलावा वो इंग्लिश, हिंदी और मराठी में भी पारंगत हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रिया को 'मिर्जापुर' से मिली असली पहचान

श्रिया ने 2016 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें असली पहचान वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से मिली।

Image credits: Instagram
Hindi

कई वेब सीरीज में दिखाई दे चुकी हैं श्रिया

बता दें श्रिया पिलगांवकर अभी तक मिर्जापुर (2018), फैन (2016), बीचम हाउस (2019) और हाउस अरेस्ट (2019) जैसी बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाई दे चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रिया की है तगड़ी फैन फॉलोइंग

श्रिया की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोईंग है। रणबीर सिंह से लेकर अली फजल तक उन्हें फॉलो करते हैं।

Image credits: Instagram

10 Point में समझे सलमान खान की KKBKKJ और अजीत की Veeram के बीच का फर्क

सिंगर Arijit Singh आखिर किस बात पर उलझ गए थे सलमान खान से

KKBKKJ: वीकेंड कमाई में अपनी ही इन 10 फिल्मों से मात खा गए सलमान खान

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा की सादगी के दीवाने हैं फैंस, देखें तस्वीरें