Hindi

पहली हिट के बाद क्यों फिल्मों से निकाली गई सलमान खान की ये हीरोइन ?

Hindi

KKBKKJ में नजर आईं भूमिका चावला

हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी की भाई किसी की जान में नजर आई भूमिका चावला की पहली हिट हिंदी फिल्म तेरे नाम थी।

Image credits: bhumika chawla instagram
Hindi

नहीं मिला भूमिका चावला को पहली हिट का फायदा

हाल ही में भूमिका चावला ने एक इंटरव्यू मं बताया कि उन्हें हिट फिल्म तेरे नाम का ज्यादा फायदा नहीं मिला। उन्हें कई फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था।

Image credits: bhumika chawla instagram
Hindi

इन फिल्मों से हटाया गया भूमिका चावला को

भूमिका चावला ने कहा कि उन्हें जब वी मेट और मुन्ना भाई एमबीबीएस सहित फिल्मों में लीड रोल ऑफिर हुआ था। लेकिन किसी वजह से उन्हें हटा दिया गया।

Image credits: bhumika chawla instagram
Hindi

भूमिका चावला ने साइन की कई बड़ी फिल्में

भूमिका चावला ने कहा तेरे नाम की सक्सेस के बाद उन्हें फिल्में आसानी से नहीं मिली। उन्हें कुछ बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन फिर हीरो, हीरोइन,टाइटल सब बदल दिया गया। 

Image credits: bhumika chawla instagram
Hindi

सालभर किया भूमिका चावला ने फिल्म का इंंतजार

भूमिका चावला ने सालभर फिल्मों का इंतजार किया। फिर उन्होंने कुछ फिल्में साइन की, इनमें से एकाध चली और बाकी सभी फ्लॉप रही। उन्होंने कहा यह किस्मत की बात है।

Image credits: bhumika chawla instagram
Hindi

भूमिका चावला ने साइन की थी जब वी मेट

भूमिका चावला ने बताया जब वी मेट साइन की थी, लेकिन जो हुआ उससे मुझे बुरा लगा था। फिल्म की कई बार स्टारकास्ट बदली और आखिर में शाहिद कपूर-करीना कपूर को मूवी मिली।

Image credits: bhumika chawla instagram
Hindi

बॉलीवुड में नहीं चला भूमिका चावला जादू

साउथ की कई फिल्मों में काम करने के बाद भूमिका चावला ने फिल्म तेरे नाम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म तो ब्लॉकबस्टर रही लेकिन इसके अलावा उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं रही।

Image credits: bhumika chawla instagram
Hindi

सालों बाद सलमान खान के साथ

तेरे नाम के सालों बाद भूमिका चावला एक बार फिर सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई। हालांकि, फिल्म में वह लीड एक्ट्रेस नहीं है।

Image credits: bhumika chawla instagram

बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने बॉडीकॉन ड्रेसेस में बिखेरा जलवा, देखें फोटोज

UP Board Results 2023: बॉलीवुड के 9 CELEBS जिन्होंने की यूपी से पढ़ाई

कौन है ये हीरोइन, जिसने शाहरुख़ खान संग रोमांटिक सीन में रखी थीं शर्तें

कौन है सलमान खान की फिल्म KKBKKJ का यह शख्स, जो कभी रहता था टॉयलेट में