Mann Ki Baat@100:आखिर क्यों उपराष्ट्रपति को पसंद है आमिर खान की थ्री इडियट्स, बताया किस डायलॉग का करते हैं इस्तेमाल

Mann ki baat@100:पीएम मोदी के प्रोग्राम मन की बात के 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं। बुधवार को मन की बात @100 कॉन्क्लेव में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स की जमकर तारीफ की। जानें आखिर क्या बोले उपराष्ट्रपति।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पीएम मोदी (PM Modi) के प्रोग्राम मन की बात के 100 (Mann ki baat@100) एपिसोड पूरे होने पर बुधवार को कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इसमें कई फील्ड से जुड़े सेलेब्स शामिल हुए। वहीं, कॉन्क्लेव में शामिल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म थ्री इडियट्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद इस फिल्म के एक डायलॉग का यूज करते हैं। उन्होंने आमिर खान की तारीफ करते हुए कहा- जब भी मैं उन्हें देखता हूं कि सोच में पड़ जाता हूं कि आखिर क्यों 3 अच्छे ह्यूमन रिसोर्स को थ्री इडिट्स कहा गया। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- फिल्म में इनके द्वारा कहा गया एक डायलॉग मुझे बहुत पसंद है। उन्होंने कहा था- मैं अपने सबसे कमजोर छात्र का हाथ नहीं छोड़ता। मैं भी इस डायलॉग का इस्तेमाल करता रहता हूं।

आमिर खान ने भी मन की बात की तारीफ

Latest Videos

मन की बात के 100 कॉन्क्लेव में शामिल हुए आमिर खान ने भी पीएम मोदी के इस प्रोग्राम की दिल खोलकर तारीफ की। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है कि मन की बात का भारत के लोगों पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा- यह कम्युनिकेशन का सबसे बड़ा हिस्सा है। इसमें पीएम कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं। अपने विचार रखते हैं और फ्यूचर प्लानिंग को लेकर भी बात करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा कि पीएम मन की बात के जरिए देशभर के लोगों से जुड़ते है, उनसे जानना चाहते है कि आखिर वो क्या चाहते हैं। यह एक बहुत ही शानदार पहल है।

रवीना टंडन ने भी की तारीफ

मन की बात के 100 कॉन्क्लेव में रवीना टंडन भी शामिल हुई। इस मौके पर उन्होंने भी पीएम मोदी के प्रोग्राम की तारीफ करते हुए कहा- जब से पीएम का मन की बात प्रोग्राम शुरू हुआ है, देश में काफी चेंजेज देखने को मिले हैं। कई चीजें ऐसी भी थी जिन्हें नहीं जानते थे, उसके बारे में मन की बात प्रोग्राम से जाना। रवीना ने कहा मन की बात की वजह से लोग जागरूक हो रहे और कईयों को पहचान भी मिली है। इससे बड़ी और क्या हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें...

9 TV Couple: किसी ने 19 तो किसी ने 13 साल बाद तोड़ी शादी, जानें क्यों

मरते-मरते बची थी यह हीरोइन, जानें अब क्यों कर रही बॉलीवुड में वापसी

पहली हिट के बाद क्यों फिल्मों से निकाली गई सलमान खान की ये हीरोइन ?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh