
एंटरटेनमेंट डेस्क. जिया खान (Jiah Khan) सुसाइड मामले में फंसे सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को जेल होगी या फिर वह इस केस से बरी हो पाएंगे, इसका फैसला सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 28 अप्रैल को किया जाएगा। कहा जा रहा है कि उनकी फैमिली को चुप्पी बनाए रखने और प्रेस से बात नहीं करने को कहा गया है। हालांकि, सूरज के एक क्लोज फ्रेंड ने बताया कि सूरज ने बहुत कुछ झेला है। दस साल से उनकी सिर पर तलवार लटकी हुई है। इन सालों में उनकी जिंदगी काफी उथल-पुथल भरी रही है। वह डर के साए में जी रहे हैं। सूरज ना तो ठीक से अपने करियर पर फोकस कर पा रहे हैं और ना ही फैमिली पर। उन्हें हमेशा लगता है कि कोई साया उनका पीछा कर रहा हो। यह रियल में उनके लिए किसी जेल से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे फैसले का दिन नजदीक आ रहा है, सूरज की चिंता बढ़ रही है।
जूडिशरी पर भरोसा है सूरज पंचोली को
सूरज पंचोली के दोस्त का कहना है कि वह एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं जहां कुछ भी हो सकता है, वाली स्थिति है। अगर अदालत उन्हें दोषी पाती है तो ठीक है। अगर वह दोषी नहीं पाया जाता है तो उसका दर्द आखिरकार खत्म हो जाएगा। उसे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। सूरज अब अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। वे चीजों को सहज बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन फैसले को लेकर वह बैचेन हैं।
2013 में की थी जिया खान ने आत्महत्या
आपको बता दें कि जून 2013 में जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जिया के सुसाइड नोट में जिक्र किए गए रिशते के आधार पर सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया था। तब से लेकर अब तक पिछले 10 साल में सूरज इसी केस में उलझे हुए है। इन 10 सालों में उनकी सिर्फ दो ही फिल्में रिलीज हुई है। एक पुराने इंटरव्यू में सूरज ने कहा था- मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं। मैं ही जानता हूं कि मैं किन हालातों में जी रहा हूं। जिया की फैमिली को लेकर मेरे दिल में बहुत सम्माम है। हालांकि, जिया की मां राबिया ने हमेशा अपनी बेटी द्वारा की गई आत्महत्या के लिए सूरज को ही दोषी माना है।
ये भी पढ़ें...
9 TV Couple: किसी ने 19 तो किसी ने 13 साल बाद तोड़ी शादी, जानें क्यों
मरते-मरते बची थी यह हीरोइन, जानें अब क्यों कर रही बॉलीवुड में वापसी
पहली हिट के बाद क्यों फिल्मों से निकाली गई सलमान खान की ये हीरोइन ?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।