परिणीति चोपड़ा की शादी अटेंड करने क्यों नहीं आई प्रियंका चोपड़ा, हॉलीडे को इस तरह किया सेलीब्रेट

Published : Sep 25, 2023, 02:35 PM ISTUpdated : Sep 25, 2023, 02:41 PM IST
Priyanka Chopra

सार

प्रियंका ने न्यूली वेड कपल्स को अपनी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। उम्मीद तो की जा रही थी कि प्रियंका चोपड़ा को अपने किसी प्रोजेक्ट में व्यस्त होने की वजह से वे उदयपुर नहीं पहुंच रही हैं । हालांकि अब साफ हो गया कि वह इस दिन पूरी तरह से फ्री थी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) ने अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने के बजाय अपनी बेटी मालती के साथ क्वालिटी टाइम एक्सपेंड किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी बेटी के साथ पूल में एंजॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

पीसी ने परिणीति- राघव को दी बधाई

प्रियंका ने न्यूली वेड कपल्स को अपनी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। उम्मीद तो ये का जा रही थी कि प्रियंका चोपड़ा को अपने किसी प्रोजेक्ट में व्यस्त होने की वजह से वे उदयपुर नहीं पहुंच रही हैं । हालांकि अब साफ हो गया कि वह इस दिन पूरी तरह से फ्री थी ।

प्रियंका चोपड़ा ने एंजॉय किया हॉलीडे

प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजिल्स में पूल में बेहद इत्मीनान से रविवार को हॉलीडे सेलीब्रेट किया था । प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पूल डे की एक बेहद क्लियर फोटो शेयर की थी । इस पिक्स को उनकी दोस्त अकारी ने कैमरे में कैद किया था । हालांकि अब ये पोस्ट हटा दी गई है। इस तस्वीर में पूल के अंदर स्विम वियर में प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी को हवा में उछालते हुए नज़र आ रहीं है।

परिणीति की सगाई में शामिल हुईं थी प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा इस साल की शुरुआत में दिल्ली में परिणीति के सगाई समारोह में शामिल होने के लिए आई थी । वहीं उदयपुर में परिणीति और राघव के शादी के दौरान, प्रियंका की मां, डॉ. मधु चोपड़ा ने पैपराज़ी को साफ किया कि प्रियंका लॉस एंजिल्स में अपने कुछ प्रोजेक्ट में व्यस्त होने की वजह से शादी को मिस कर गई हैं।

प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट

प्रियंका ने हाल ही में रिचर्ड मैडेन के साथ एक्शन सीरीज़ 'सिटाडेल' में काम किया था । वहीं जल्द ही इसका दूसरा सीज़न भी आने वाला है। वह हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ भी नजर आने वाली हैं । वहीं बॉलीवुड में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ 'जी ले जरा' भी उनकी पाइप लाइन में है ।

ये भी पढ़ें-

राघव चड्ढा का बंधा सेहरा उधर परिणीति ने पहन लिया चूड़ा, शादी में हर जगह देखने मिली मैचिंग

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल