राघव चड्ढा का बंधा सेहरा उधर परिणीति ने पहन लिया चूड़ा, शादी में हर जगह देखने मिली मैचिंग

दूल्हा राघव चड्ढा की सेहराबंदी सेरेमनी दोपहर 1 बजे द ताज लेक पैलेस में  हुआ, वहीं परिणीति का चूड़ा समारोह इसी समय द लीला पैलेस में  संपन्न हुआ। इसके बाद बारात दिन के 2:30 बजे वेडिंग डेस्टीनेशन के लिए रवाना हुई थी । 

Rupesh Sahu | Published : Sep 24, 2023 3:45 AM IST / Updated: Sep 24 2023, 08:43 PM IST

एंटरेटनमेंट डेस्क, Parineeti Chopra and Raghav Chadha's wedding । राघव चड्ढा की सेहराबंदी सेरेमनी दोपहर 1 बजे द ताज लेक पैलेस में हुई, जबकि परिणीति का चूड़ा समारोह उसी समय द लीला पैलेस में  हुआ था। इसके बाद बारात दिन के 2:30 बजे वेडिंग डेस्टीनेशन के लिए रवाना हुई । जयमाला समारोह दोपहर 3:30 बजे आयोजित किया गया, फेरे शाम 4 बजे शुरू हुए थे। विदाई शाम 6:30 बजे हुई। शादी के बाद परिणीति और राघव का रात 8:30 बजे एक भव्य रिसेप्शन का आयोजिक किया । 

चड्ढा- चोपड़ा की फैमिली ने पारंपरिक डांस

इस समारोह का नाम 'ए नाइट ऑफ अमोरे'  रखा गया था। परिणीति और राघव 22 सितंबर को उदयपुर पहुंचे थे। इस जोड़े का 23 सितंबर को हल्दी और संगीत समारोह था, इसके बाद 24 सितंबर को शादी से पहले और शादी का जश्न मनाया गया। परिणीति और राघव ने एक साथ शादी की रस्मों में पार्टीसिपेट किया है। दोनों फैमिली ने पारंपरिक गिद्दा में पार्टीसिपेट किया था। गिद्दा एक पंजाबी फोकडांस है।

शादी में पहुंचेंगे ये मेहमान !

मेंहदी और संगीत सेरेमनी को मिस कर चुके मेहमान आज वेडिंग नाइट के लिए उदयपुर पहुंचे थे । परिणीति और राघव आज यानि 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध  गए । 24 सितंबर को सानिया मिर्जा, मनीष मल्होत्रा, हरभजन सिंह और आदित्य ठाकरे जैसे सेलेब्रिटी  उदयपुर पहुंचें थे।

 

राघव और परिणीति की शादी को लेकर लोगों में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट देखा गया। दोनों के फैंस शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । हालांकि तमाम बंदिशों के बाद कुछ पिक्स वेडिंग डेस्टीनेशन से बाहर आ गई थी। प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपनी सेल्फी शेयर की थी । 

 

शादी में जोरदार म्यूजिक  अरेंज करने वाले नवराज ने अपने इंस्टाग्राम पर दूल्हा- दुल्हन की तस्वीरें शेयर की थी । ये पिक्स अब जमकर वायरल हो रही हैं। इसमें परिणीति गोल्डन लहंगा पहने नज़र आ रही हैं। वहीं राघव ने  डार्क शेड का ब्लेड सूट पहने हुआ था।  

 

 




ये भी पढ़ें- 

परिणीति चोपड़ा ने 4 साल पहले कर दी थी अपनी शादी की भविष्यवाणी, बताई थी इसकी एक कंडीशन

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी इटली के लिए रवाना हुए
Doda Terror Attack : खतरनाक थे आतंकियों के मंसूबे, पहले से ही सेट किया था टारगेट
NEET 2024 पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे कई गंभीर सवाल
LIVE: अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग