'मरून कलर साड़ियां' हुआ पुराना, Pawan Singh के Sadiya Bulukiya ने लूटी महफिल

Published : Jul 11, 2024, 11:50 PM ISTUpdated : Jul 12, 2024, 12:40 AM IST
Pawan Singh

सार

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे कै मैरून साड़ी सॉन्ग के बाद अब  पवन सिंह का नया गाना Sadiya Bulukiya वायरल हो रहा है। महज़ 15 दिनों में इसे 2.6 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pawan Singh new bhojpuri song Sadiya Bulukiya goes viral । भोजपुरी दर्शक म्यूजिक वीडियो के दीवाने हैं। अपने सुपरस्टार के हर नए सॉन्ग का बड़ी ही बेसब्री से इंतड़ार करते हैं । वहीं अब पवन सिंह का नया गाना Sadiya Bulukiya रिलीज़ के साथ ही वायरल हो गया है।  बता दें कि इस समय  भोजपुरी इंडस्ट्री में साड़ियों पर बेस्ड गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं। हाल ही में रिलीज दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का मैरून साड़ी सॉन्ग भी जमकर वायरल हुआ था। 

साड़ी सॉन्ग ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मचाई धूम

बीते कुछ महीनों में मराठी फिल्म इंडस्ट्री का गाना गुलाबी साड़ियां पूरे देश में खूब सुना गया था । इसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में भी दनादन साड़ियों पर बेस्ड कई गाने रिलीज हुए और दर्शकों को पसंद भी आए। इसी कड़ी में पावरस्टार पवन सिंह का न्यू सॉन्ग सड़िया बुलूकिया ने यू ट्यूब की महफिल में धूम मचा दी है। भोजपुरी गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने अपनी आवाज़ें दी है। म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ क्वीन शालिनी ने जमकर लटके झटके दिखाए हैं।

देखें  Sadiya Bulukiya सॉन्ग 

 

सॉन्ग डिटेल -

➤Album : Sadiya Bulukiya ( सड़िया बुलूकिया )

➤Singer : Pawan Singh & Shivani Singh ( पवन सिंह और शिवानी सिंह )

➤Lyrics : Nikki Nihal ( निक्की निहाल )

➤Music : Priyanshu Singh ( प्रियांशु सिंह )

➤Producer : Dhanu Pratap Singh ( धानु प्रताप सिंह )

➤Feat : Queen Shalini ( क्वीन शालिनी )

 

पवन सिंह और शिवानी सिंह के गाने को  मिल रहे मिलियन व्यूज

पवन सिंह और शिवानी सिंह का भोजपुरी गाना सड़िया बुलूकिया 21 जून को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। बीते 15 दिनों में इसे 26 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं । हाल ही में पवन सिंह ने इंस्टा पर इसका पोस्टर शेयर करके इसकी सक्सेस को फैंस के साथ शेयर किया है ।

 

 

ये भी पढ़ें- 

दो बीवियों के बीच फंसे पति की मजेदार कहानी, हंसाता-गुदगुदाता है 'सौतन' का ट्रेलर

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज