प्रियंका चोपड़ा के पति को पैपराजी ने कहा 'जीजू' और 'निकवा', अब निक जोनस ने दिया यह रिएक्शन

Published : May 19, 2023, 09:12 PM IST
Nick Jonas Priyanka Chopra Husband

सार

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस कोरोना के बाद पहली बार हाल ही में मुंबई पहुंचे थे। वे यहां नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उदघाटन समारोह के लिए आए थे । इस दौरान पैपराजी के लोगों ने उन्हें जीजू कहकर संबोधित किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. निक जोनस (Nick Jonas) हाल ही में पत्नी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)  के साथ मुंबई आए थे और नीता मुआकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुए थे। इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें पैपराजी के लोग उन्हें जीजू और निकवा जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें बुला रहे थे। अब निक ने एक बातचीत के दौरान अपने लिए होने वाले इन संबोधनों पर प्रतिक्रिया दी है।

निक जोनस बोले- केई लोग मुझे जीजू बुलाते हैं

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में जब इंटरव्यू लेने वाली महिला ने निक को छेड़ते हुए पूछा कि क्या वे उन्हें जीजू बुला सकती हैं तो उन्होंने हंसते हुए सहमति जता दी। इसके बाद इंटरव्यूअर ने उनसे पैपराजी द्वारा हाल ही में उन्हें जीजू बुलाए जाने पर रिएक्शन मांगा तो उन्होंने कहा, "कई लोग मुझे ऐसा कहते हैं। हम हाल ही में अंबानी द्वारा ओपन किए गए कल्चरल सेंटर के लिए मुंबई में थे और यह बहुत अच्छा इवेंट था। रेड कार्पेट पर मौजूद सभी फोटोग्राफर्स मुझे जीजू कह रहे थे।"

निकवा कहे जाने वाले पर निक जोनस का रिएक्शन

इंटरव्यू के दौरान होस्ट ने एक रिकॉर्डिंग भी प्ले की, जिसमें एक शख्स निक को निकवा कहकर बुला रहा था। यह सुनने के बाद निक ने कहा, "मैंने यह सुना था। वापस आकर बहुत अच्छा लगा। आई लव इंडिया। कोविड की वजह से मुझे यहां आए कुछ साल हो चुके थे। यह वाकई मजेदार ट्रिप रही है। और हां यह सुनकर भी अच्छा लगा कि अब मेरे कई निकनेम हैं।

बीच में दो साल तक इंडिया नहीं आ पाए थे निक

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की पहली मुलाक़ात 2018 में मेट गाला सेरेमनी के दौरान हुई थी । 19 जुलाई 2018 को निक ने प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज किया था। अगस्त 2018 में कपल की सगाई हो गई थी और दिसंबर 2018 में जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में उन्होंने हिंदू और ईसाई रिवाज़ से शादी कर ली थी। कोरोना के चलते निक जोनस बीच में दो साल तक भारत नहीं आ पाए थे। NMACC के लॉन्च के लिए हुई उनकी भारत यात्रा कोरोना के बाद पहली भारत यात्रा थी।

और पढ़ें…

Cannes 2023: सपना चौधरी ने पहना 30 किलो का गाउन, कार में बैठते में हुईं परेशान, देखें VIRAL VIDEO

कौन है ये एक्ट्रेस, जिसे मिली है आयुष्मान खुराना के पिता की विरासत

80 साल के अमिताभ बच्चन अरेस्ट! तस्वीर देख महानायक के फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

'द केरल स्टोरी' के बाद इस फिल्म के विरोध में आए इस्लामिक संगठन, लीड एक्ट्रेस के घर के बाहर लगानी पड़ी पुलिस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री