होंगी आप सेलिब्रिटी.. जया बच्चन पर राज्यसभा में भड़के जगदीप धनखड़, हुई तीखी बहस

Published : Aug 09, 2024, 02:30 PM ISTUpdated : Aug 09, 2024, 02:32 PM IST
jagdeep dhanka lashes out at jaya bachchan

सार

राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ और जया बच्चन के बीच एक बार फिर तीखी बहस सुनने को मिली। एक बार फिर जया राज्यसभा चेयरमैन द्वारा उन्हें जया अमिताभ बच्चन बुलाने पर भड़की। इसके बाद धनखड़ भी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने जया को फटकार लगाई। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. राज्यसभा में इन दिनों काफी कुछ देखने और सुनने को मिल रहा है। एक बार फिर राज्यसभा में सांसद जया बच्चन ( Jaya Bachchan) और सभापति जगदीप धनखड़ ( Jagdeep Dhankhar) के बीच तीखी बहस सुनने को मिली। दरअसल, दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को संसद में एक बार फिर अमिताभ बच्चन के नाम का यूज करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की टोन को लेकर भी आपत्ति जताई। हाालंकि, धनखड़ मनोरंजन करने के मूड में नहीं दिखें और उन्होंने जया को करारा जवाब दिया। उन्होंने जया को यह तक कह दिया कि- होंगी आप सेलिब्रिटी, लेकिन मर्यादा में रहना आपको समझना होगा।

 

 

क्या हुआ राज्यसभा में जया बच्चन-जगदश धनखड़ के बीच

राज्यसभा में तीखी बहस उस वक्त शुरू हुई जब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जया को श्रीमती जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाया और उनसे उस मुद्दे पर अपनी राय देने को कहा जिस पर चर्चा हो रही थी। जया खड़ी हुईं और बोलीं- मैं जया अमिताभ बच्चन ये कहना चाहती हूं...मैं एक आर्टिस्ट हूं,मैं बॉडी लैंग्वेज और भाव समझती हूं। सर, मुझे खेद है, लेकिन आपकी बात करने की टोन सही नहीं है। हम सब कलिग है सर, आप भले ही कुर्सी पर बैठे हों लेकिन हम कलिग हैं। जया की बात सुनकर धनखड़ उखड़ गए और उन्होंने जया को सबके सामने लताड़ लगाई।

जगदीप धनखड़ ने साधा जया बच्चन पर निशाना

जया बच्चन की बात सुनकर जगदीश धनखड़ बिफर गए। उन्हें जया का कमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। आपा खोते हुए उन्होंने संसद से शांत रहने को कहते हुए कहा- मैं इससे निपट सकता हूं। उन्होंने कहा- "जया जी, आप फेमस है और आपकी अच्छी खासी रेप्यूटेशन है, लेकिन आप जानती हैं, एक एक्टर, डायरेक्टर के अधीन होता है। मैं यहां से जो देख रहा हूं वह आपने नहीं देखा है। मैं हर दिन दोहराना नहीं चाहता। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो रास्ते से हट गया और आप कह रही है मेरा तरीका गलत है? आप होंगी सेलिब्रिटी, लेकिन आपको मर्यादा समझनी होगी।" धनखड़ ने आगे कहा- "मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। कुछ नहीं कर रहा हूं यह धारणा बिल्कुल न रखें। केवल आपकी ही रेप्यूटेशन नहीं है, हम भी अपनी प्रतिष्ठा के साथ आते हैं और उसपर खरे उतरते हैं।"

ये भी पढ़ें…

कौन है वो हसीना जिसे कम उम्र में जवान दिखाने लगाए गए थे ऐसे इंजेक्शन!

9 फिल्मों से BOX OFFICE पर कोहराम मचाएंगे संजय दत्त, इनमें 3 साउथ की

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई