Hindi

कौन है वो हसीना जिसे कम उम्र में जवान दिखाने लगाए गए थे ऐसे इंजेक्शन!

Hindi

32 साल की हुईं हंसिका मोटवानी

हंसिका मोटवानी 32 साल की हो गईं हैं। बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में काम करने वाली हंसिका की लाइफ से जुड़ा एक सच काफी चौंकाने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

चाइल्ड आर्टिस्ट हंसिका मोटवानी

हंसिका मोटवानी के बारे में ये बात कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ फिल्मों की लीड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी

बॉलीवुड में काम करने के बाद हंसिका मोटवानी को साउथ की फिल्मों में लीड एक्ट्रेस का रोल किया। उन्होंने कई साउथ सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन भी शेयर की।

Image credits: instagram
Hindi

जवान दिखने हंसिका मोटवानी को लगाए इंजेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जाता है कि हंसिका मोटवानी को कम उम्र में जवान दिखाने के लिए उनकी मां ने उन्हें इंजेक्शन लगवाएं थे।

Image credits: instagram
Hindi

हंसिका मोटवानी की मां ने बताई थी सच्चाई

बेटी को हार्मोनल इंजेक्शन देने की बात पर हंसिका मोटवानी की मां ने कहा था कि यह गलत है और उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने गुस्से में कहा था कि कोई भी मां ऐसा नहीं करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

टीवी से शुरू किया था हंसिका मोटवानी ने करियर

हंसिका मोटवानी ने टीवी सीरियल शाका लाका बूम बूम से अपना करियर शुरू किया था। इसके अलावा उन्होंने कुछ और टीवी शोज में भी काम किया। वे फिल्म कोई मिल गया में भी नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

हंसिका मोटवानी का साउथ डेब्यू

हंसिका मोटवानी ने 2007 में साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ देसमुदुरु थी। उनकी पहली फिल्म हिट रही और उन्हें अवॉर्ड भी मिला।

Image credits: instagram
Hindi

हंसिका मोटवानी की साउथ फिल्में

हंसिका मोटवानी ने क्रांति, बिंदास, वेलयुधम, मपिल्लई, सिंघम 2, बिल्ला, अंबाला, पुली सहित कई फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

हंसिका मोटवानी की अपकमिंग फिल्में

हंसिका मोटवानी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो राउडी बेबी, मन, गांधारी है। इन फिल्मों की शूटिंग फिलहाल जारी है।

Image credits: instagram

9 फिल्मों से BOX OFFICE पर कोहराम मचाएंगे संजय दत्त, इनमें 3 साउथ की

नाग पंचमी 2024 : सांपों पर बनीं बॉलीवुड की ऑलटाइम 10 HIT मूवी

इतनी बड़ी हो गई ऋतिक रोशन की Koi Mil Gaya की बच्चा पार्टी,1 TOP हीरोइन

पहचानो इस भाई-बहन की गैंग को, इसमें 1 सुपरस्टार भी, जो 3000Cr का मालिक