Akshay Kumar से पंगा लेगा ये साउथ STAR, इस साल 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर घमासान

Double iSmart Clash With Akshay Kumar Film. राम पोथिनेनी की Double iSmart की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही गदर मच गया है क्योंकि यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है, जो अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में से क्लैश होगी।

 

Rakhee Jhawar | Published : Jun 16, 2024 3:26 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2024 में भी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। इसी बीच एक और क्लैश की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) की फिल्म डबल आईस्मार्ट (Double iSmart) की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। बता दें कि यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। वहीं, इसी दिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा भी रिलीज हो रही है, यानी इस बार 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा।

पुष्पा 2-सिंघम अगेन की रिलीज डेट बदलने से मची खलबली

दरअसल, इस साल 15 अगस्त को 2 धांसू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अजय देवगन की फिल्में पुष्पा 2 और सिंघम अगेन रिलीज होने वाली थी। लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों ही फिल्मों की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काफी सारा काम बचा है। पहले सिंघम अगेन के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बदल और अब पुष्पा 2 के मेकर्स ने भी फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी। जैसी ही 15 अगस्त की डेट खाली हुई वैसे ही अक्षय कुमार ने अपने फिल्म खेल खेल में की रिलीज डेट 15 अगस्त कर ली। वहीं, पुष्पा 2 के 15 अगस्त से हटते ही राम पोथिनेनी की फिल्म डबल आईस्मार्ट ने इस डेट पर कब्जा कर लिया और मूवी की रिलीज डेट घोषित कर दी।

राम पोथिनेनी की फिल्म डबल आईस्मार्ट के बारे में

राम पोथिनेनी ने फिल्म डबल आईस्मार्ट की रिलीज डेट की घोषणा अपने इंस्टाग्राम पर मूवी का नया पोस्टर शेयर कर की। पोस्टर में राम का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। निर्माताओं ने पहले फिल्म का टीजर जारी किया था। फिल्म डबल आईस्मार्ट में एक्शन और मनोरंजन का तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। राम के साथ लीड रोल में काव्या थापर है। सैम के नायडू और जियानी जियानेली फिल्म के सिनेमेट्रोग्राफर हैं और इसमें मणि शर्मा का संगीत है। फिल्म का निर्माण पुरी कनेक्ट्स बैनर तले पुरी जगन्नाध और चार्मी कौर ने किया है। डबल आईस्मार्ट तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

11 साल में कार्तिक आर्यन दे पाए बस 7 HIT, किया इतनी फिल्मों में काम

GHKKPM महा Alert: लीप के 4 दिन पहले लीक हुआ सबसे बड़ा राज, रोंगटे खड़े

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

यूपी, हिमाचल, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी और लू का कहर, आखिर कहां अटका है मानसून
Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती
Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल