रमेश तौरानी की बेटी के रिसेप्शन में रवीना टंडन का जलवा, पति संग पहुंची सलमान खान की बहन, 11 PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक तरफ जहां जैसलमेर में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधे वहीं, दूसरी ओर प्रोड्यूसर रमेश तौरानीकी बेटी रवीना तौरानी का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई के ताज होटल पैलेस में हुआ। इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 8, 2023 4:54 AM IST
111

रमेश तौरानी की बेटी रवीना का वेडिंग रिसेप्शन मंगलवार को मुंबई में हुआ। इसमें सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी, रितेश देशमुख, रवीना टंडन, पद्मिनी कोल्हापुरे, किरण राव, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री, ईला अरुण सहित कई सेलेब्स शामिल हुए। 
 

211

रवीना तौरानी के रिसेप्शन में गुजरे जमाने की एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे बेटे प्रियंक के साथ नजर आई तो शशि रंजन पत्नी अनु रंजन के साथ स्पॉट हुए।

311

अलका याग्निक लाल चमकीले सूट में नजर आई। वहीं, इस मौके पर सोफी चौधरी गुलाबी चमकदार साड़ी में नजर आई।

411

डायरेक्टर केन घोष और फरदीन खान भी इस मौके पर नजर आए। दोनों ने साथ में फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

511

यूलिया वंतूर ऑफ व्हाइट लहंगा और खुले बालों में नजर आई। वहीं, डार्ड गुलाबी लहंगा में बेहद खूबसूरत दिखीं डेजी शाह।

611

अनुष्का रंजन पति आदित्य शील के साथ पोज देते नजर आई। कपल इस मौके पर खूबसूरत नजर आया। वहीं, आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव लाल साड़ी में दिखीं।

711

सफेद सूट और खुले बालों में स्पॉट हुए पूनम ढिल्लन। वहीं, सिंगर ईला अरुण भी इस मौके पर पति के साथ नजर आई।
 

811

संजय कपूर भी तौरानी की बेटी के रिसेप्शन में सूट-बूट में नजर आए। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी पत्नी के साथ दिखे।

911

सिंगर मीक सिंह भी अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ स्पॉट हुए। उन्होंने सबके साथ मिलकर कैमरामैन को पोज भी दिए। 

1011

सुनील शेट्टी बेटे अहान शेट्टी के साथ डैशिंग लुक में नजर आए। बाप-बेटे की जोड़ी छा गई। रितेश देशमुख भी इस मौके पर दिखे।

1111
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos