साला-साली से 2 मौसी सास तक, कियारा अडवाणी का पति बन सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिले ये नए रिश्तेदार

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा अडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। स्टार कपल ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। कियारा से शादी के बाद सिद्धार्थ को कुछ नए रिश्तेदार मिले है। जानें कौन-कौन है उनके ससुराल में..

Rakhee Jhawar | Published : Feb 7, 2023 3:20 PM IST / Updated: Feb 08 2023, 07:16 AM IST
19

सबसे पहले बात करते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की खूबसूरत साली इशिता की। सिड का अपने ससुराल में एक साली से रिश्ता जुड़ा है। उनकी साली इशिता बेहद खूबसूरत है। इशिता अपनी बहन कियारा की तरह ही दिखती है। कुछ महीने ही इशिता ने अपने ब्वॉयफ्रेंड करम विवान से शादी की थी। इशिता पेशे से वकील है। 

29

सिद्धार्थ मल्होत्रा का रिश्ता एक साले से भी जुड़ा है, जिसका नाम मिशाल है। बता दें कि सिड का साला वैसे तो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, लेकिन उसे संगीत का शौक है और अब वह इसी फील्ड में अपना करियर बना रहा है। मिशाल की अपनी बहन कियारा के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
 

39

अब बात करते है सिद्धार्थ मल्होत्रा की सास जेनेवीव जाफरी के बारे में। बता दें कि सिड की सास काफी स्टाइलिश है। इतना ही नहीं जेनेवीव का वेटरन एक्टर अशोक कुमार से खास रिश्ता है। बता दें कि अशोक कुमार रिश्ते में जेनेवीव के नाना लगते है। 

49

सिद्धार्थ मल्होत्रा के ससुर जगदीश अडवाणी एक बिजनेसमैन हैं। उन्होंने कियारा की मां जेनेवीव जाफरी से लव मैरिज की थी। जगदीश ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं।

59

कियारा से शादी कर सिद्धार्थ मल्होत्रा का रिश्ता दो मौसी सास से भी जुड़ा है। उनकी पहली मौसी सास है एक्ट्रेस अनुराधा पटेल। वहीं, मौसा ससुर है एक्टर कंवलजीत सिंह। बता दें कि अनुराधा, कियारा की मां जेनेवीव की सौतेली बहन है।

69

वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की दूसरी मौसी सास है शाहीन जाफरी। शाहीन भी एक्ट्रेस रह चुकी है। हालांकि, उनकी फिल्मी करियर खास नहीं रहा। उन्होंने सुमीत सहगल से शादी की थी, लेकिन फिर कपल का तलाक हो गया। कपल के एक बेटी है सायशा सहगल, जो साउथ फिल्मों में एक्टिव है। शाहीन, कियारा की मां जेनेवीव की सगी बहन है। 

79

वैसे, तो सिद्धार्थ मल्होत्रा का रिश्ता गुजरे जमाने के एक्टर अशोक कुमार और सईद जाफरी से जुड़ा है। हालांकि, अब ये दोनों ही स्टार इस दुनिया में नहीं है। आपको बताते है कैसे जुड़ा है सिड का इन दो स्टार्स से नाता।

89

आपको बता दें कि अशोक कुमार की तीन बेटियां रही है। इन्हीं में से एक थी भारती, जिन्होंने अपनी लाइफ में दो शादियां की। उन्होंने पहली शादी एक गुजराती बिजनेसमैन से की थी, जिससे उन्हें एक बेटी है अनुराधा पटेल। 

99

भारती का गुजराती बिजनेसमैन पति से तलाक हो गया और उन्होंने दूसरी शादी सईद जाफरी के भाई हमीद जाफरी से की। हमीद से भारती को दो बेटियां है जेनेवीव जाफरी और शाहीन जाफरी। जेनेवीव, कियारा की मां और अब सिद्धार्थ की सास बन गई है। 

ये भी पढ़ें..

बैंड-बाजा-बराती सब तैयार, घोड़ी चढ़कर अपनी दुल्हनिया को लेने जाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, 7 PHOTO

50 स्टॉल्स पर सजेगा लजीज खाना, कियारा-सिद्धार्थ की शादी में 500 वेटर्स करेंगे हर मेहमान की खातिरदारी

इस कंडीशन पर फिल्मों में रेप सीन्स को तैयार होती थी रवीना टंडन, बताया क्यों कहा जाता था उन्हें घमंडी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos