वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की दूसरी मौसी सास है शाहीन जाफरी। शाहीन भी एक्ट्रेस रह चुकी है। हालांकि, उनकी फिल्मी करियर खास नहीं रहा। उन्होंने सुमीत सहगल से शादी की थी, लेकिन फिर कपल का तलाक हो गया। कपल के एक बेटी है सायशा सहगल, जो साउथ फिल्मों में एक्टिव है। शाहीन, कियारा की मां जेनेवीव की सगी बहन है।