50 स्टॉल्स पर सजेगा लजीज खाना, कियारा-सिद्धार्थ की शादी में 500 वेटर्स करेंगे हर मेहमान की खातिरदारी

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा अडवाणी बंधन में बंध जाएंगे। शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी। रिपोर्ट्स की मानें शादी में खाने के 50 स्टाल्स लगाएं जाएंगे और 500 वेटर्स की जिम्मेदारी है कि वह गेस्ट की खातिरदारी करें।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 7, 2023 7:02 AM IST
16

रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को 10 देशों के 100 से ज्यादा लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। 

26

खबरों की मानें तो खाने के मैन्यू में इतालवी, चीनी, दक्षिण भारतीय, मैक्सिकन, राजस्थानी, पंजाबी और गुजराती व्यंजन को शामिल किया गया है। कहा जा रहा है कि मिठाई में जैसलमेर के घोटवन लड्डू भी परोसे जाएंगे। 

36

शादी में 50 से ज्यादा स्टॉल लगाएं जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी 500 वेटर्स पर है, जो अपने ड्रेस कोड में तैयार है। वेटर्स हर मेहमान की देखभाल पर्सनली करेंगे। हर स्टॉल पर दो से तीन व्यंजन रखे जाएंगे। 

46

कहा जा रहा है कि नाश्ते और दोपहर के खाने के मैन्यू में भी कई व्यंजन हैं। लंच में स्थानिय व्यंजनों के अलावा और भी बहुत कुछ परोसा जाएगा। लंच में 5 तरह की दाल-बाटी और 8 प्रकार का चूरमा होगा।

56

रिपोर्ट्स की मानें तो सिड-कियारा की शादी को एक कार्निवाल का रूप दिया गया है। यहां पर मेहमानों का के लिए कस्टमाइज्ड चूड़ी स्टॉल, लेहरिया दुपट्टा, साड़ी स्टॉल, हस्तशिल्प सहित कई स्टाल्स लगाएं गए हैं। 

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos