Sidharth-Kiara Wedding: शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस की बढ़ाई सुरक्षा, हथियारों के साथ तैनात गार्ड्स

Published : Feb 07, 2023, 09:13 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। कपल कुछ घंटे बाद सात फेरे लेगा। इसी बीत खबर है कि शादी की प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए सूर्यगढ़ पैलेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गार्ड्स हथियार के साथ तैनात है।

PREV
17

रिपोर्ट्स की मानें तो 3 सुरक्षा एजेंसियां ​​कियारा-सिड की शादी की सुरक्षा व्यवस्था को संभाल रही है। सूत्रों ने कहना है कि सूर्यगढ़ पैलेस के चारों ओर हथियारों के साथ गार्ड तैनात किए गए हैं और मोबाइल फोन का उपयोग करने की किसी को भी परमिशन नहीं है। 

27

सूत्रों का कहना है कि बिना इन्वीटेशन के होटल में अंदर जाना लगभग असंभव है। टीम का पूरा फोकस इस बात पर है कि दोनों की शादी की फोटोज लीक न हों।

37

बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सिड-कियारा ने तीन एजेंसियों को सौंपी है। एक को शाहरुख खान के पूर्व सिक्युरिटी गार्ड यासीन खान चलाते हैं। होटल में इस एजेंसी के 100 से ज्यादा गार्ड तैनात हैं। इन पर शादी में शामिल होने वाले करीब 150 मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। 

47

कहा जा रहा है कि होटल के हर गेस्ट रूम के बाहर और कोने-कोने पर गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। बता दें कि सिड-कियारा के आने से पहले तीनों एजेंसियों के चीफ ने सूर्यगढ़ का निरीक्षण किया था। मुंबई से 15 से 20 सुरक्षा गार्डों की अलग टीम जैसलमेर पहुंच चुकी है। वहीं ईशा अंबानी की सुरक्षा के लिए 25 से 30 अतिरिक्त गार्ड भी लगाए गए हैं।

57

वहीं, स्थानीय पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी समय होटल के आसपास भीड़ जमा न हो। पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

67

आपको बता दें कि सोमवार रात सिड-कियारा की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर शाहिद कपूर से लेकर करन जौहर तक बॉलीवुड गानों पर जमकर थिरके।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories