2.5 CR की कार लेकर Ranbir Kapoor पहुंचे भंसाली के घर, 'Love And War' के लिए बढ़ा एक्साइटमेंट

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor )  अपनी अपकमिंग मूवी 'Love And War' के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) के घर स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे। वे अपनी नई 2.5 करोड़ रुपये की शानदार लेक्सस कार में यहां पहुंचे थे।

 

Rupesh Sahu | Published : Jul 3, 2024 10:56 AM IST / Updated: Jul 03 2024, 04:56 PM IST
110

रामायण एक्टर  रणबीर कपूर 3 जुलाई को संजय लीला भंसाली के घर पहुंचे । 

210

रणबीर कपूर इस वक्त नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वे भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं । इसमें साई पल्लवी को सीता के रूप में देखा गया है।

310

रणबीर कपूर रामायण के साथ अपनी एक और मूवी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि वे लव एंड वार की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं।

410

दरअसल रणबीर कपूर 3 जुलाई को अपनी 2.5 करोड़ रुपये की नई लेक्सस कार में भंसाली के घर पहुंचे । वे हाथ में एक स्क्रिप्ट फाइल लिए हुए थे। 

510

रणबीर कपूर ने हाल ही में इस सिल्वर मैटल रंग की लेक्सस एलएम को अपने गैराज में जगह दी है।

610

रणबीर कपूर ब्लू कलर  की  जैकेट और मैचिंग पेंट में बेहद डैशिंग लग रहे थे । 

710

रणबीर कपूर ने अपनी इस विजिट मे पैप्स को निराश नहीं किया, उन्होंने थंब उठाकर स्माइलिंग पोज दिए। 

810

'लव एंड वॉर' की शूटिंग नवंबर 2024 तक शुरू हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक भंसाली इसे स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में शूट करेंगे।

910

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' ज़बरदस्त हिट हुई है। वहीं रणबीर कपूर भी एनिमल के बाद नए प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हैं।

1010

'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos