किसके अंतिम संस्कार में दौड़ते-भागते पहुंचे सलमान खान, महाराष्ट्र CM समेत ये सेलेब्स भी हुए शामिल

एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का अंतिम संस्कार बुधवार (12 जनवरी) को मुंबई में किया गया। इस दौरान ना केवल क्रिकेट वर्ल्ड, बल्कि मनोरंजन जगत और राजनीति की दुनिया के कई दिग्गज सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। 

Gagan Gurjar | Published : Jun 12, 2024 7:03 PM
19

सुपरस्टार सलमान खान अमोल काले के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान व्हाइट आउटफिट पहना हुआ था।

29

अमोल पाले को अंतिम विदाई देते वक्त सलमान खान के चेहरे पर उदासी साफ़ नज़र आ रही थी। उन्हें देखकर लग रहा था, जैसे उन्होंने अपना कोई खास दोस्त खो दिया हो।

39

अभिनेता सोनू सूद ने अमोल काले के अंतिम सफ़र में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

49

अमोल काले की अंतिम यात्रा में शामिल हुए तीन बार के निर्दलीय विधायक रवि राणा।

59

क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे पत्नी राधिका धोपावकर के साथ अमोल काले को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

69

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी अमोल काले की अंतिम यात्रा में नज़र आए।

79

अमोल काले की अंतिम यात्रा में खेल, राजनीति और फिल्म जगत की कई हस्तियां देखी गईं।

89

अमोल काले के अचानक निधन से उनके परिजन और चाहने वालों को झटका लगा है। 

99

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का निधन बीते दिनों न्यूयॉर्क में कार्डियक अरेस्ट से हुआ था। वे अभी 47 साल के थे।

और पढ़ें…

24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए ये 10 मूवी ट्रेलर, Kalki लिस्ट से बाहर

वो फिल्म, जिसके लिए फराह खान को शाहरुख़ खान से ज्यादा फीस मिली थी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos