रानी मुखर्जी की फिल्म देखने बिना मेकअप पहुंची रेखा, पहन रखे थे घर के कपड़े, इन CELEBS को देखा गया

एंटरटेनमेंट डेस्क. रानी मुखर्जी अपनी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे को लेकर सुर्खियों में हैं। बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग यशराज स्टूडियो में हुई और इस मौके पर कई सेलेब्स दिखे। गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा भी इस मौके पर बिना मेकअप स्पॉट हुई।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 16, 2023 3:44 AM IST
110

फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की स्क्रीनिंग में वेटरन एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची। हमेशा बनीठनी दिखने वाली रेखा इस मौके पर बिना मेकअप नजर आई। उन्हें देखकर लग रहा था कि वह घर के ही कपड़े पहनकर आ गई हो।

210

रानी मुखर्जी की फिल्म देखने कैटरीना कैफ भी पहुंची। इस मौके पर उनके पति विक्की कौशल साथ नहीं थे।

310

हाल ही में शादी के बंधन में बंधी कियारा अडवाणी भी इस मौके पर गॉर्जियस लुक में नजर आई।

410

कपिल शर्मा भी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे की स्क्रीनिंग में नजर आए।

510

कैटरीना कैफ के देवर सनी कौशल भी रानी मुखर्जी की फिल्म देखने पहुंचे। 

610

तुषार कपूर भी इस मौके पर नजर आए। बता दें कि वह काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।

710

ऋचा चड्ढा भी पति अली फजल के साथ फिल्म की स्क्रीनि्ंग में पहुंची।

810

हिट फिल्मों के डायरेक्टर कबीर खान भी इस मौके पर पत्नी मिनी माथुर के साथ नजर आए। 
 

910

श्वेता बच्चन और रोहित रॉय भी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट हुए।

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos