Chahal के लिए ये क्या कह गईं Mahvash, जानिए क्या चुराना चाहती हैं

Published : May 18, 2025, 09:07 PM ISTUpdated : May 18, 2025, 09:12 PM IST

आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल को 'great और most caring person' बताया और कहा कि वह उनका नेचर चुराना चाहती हैं। डेटिंग की अफवाहों के बीच दोनों के रिश्ते पर चर्चा जारी है। Mahvash ने अब

PREV
17

आरजे महवश ने डेटिंग की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल की तारीफ की और बताया कि वह उनसे क्या चुराना चाहती हैं।

27

आरजे महवश और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच रोमांस की अफवाहें पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रही हैं।

37

महवश और चहल दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफीशियल नहीं किया है। वे हमेशा एक-दूसरे को दोस्त बताते हैं।

47

हालांकि महवश ने हाल ही में बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में चहल के व्यक्तित्व के बारे में खुलकर बात की और अपने करीबी रिश्ते के बारे में बताया।

57

आरजे महवश जब पूछा गया कि वह चहल से कौन सी एक चीज चुराना चाहेंगी, तो महवश ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया है।

67

महवश ने आगे कहा- "उनका अच्छा Behaviour और उनका polite nature।" उन्होंने आगे कहा, "वह ‘great और most caring person' है। वह अपने लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं, इसलिए मैं उनका नेचर चुराना चाहूंगी।

77

महवश ने हाल ही में दुर्जोय दत्ता के बेस्टसेलिंग उपन्यास नाउ दैट यू आर रिच… लेट्स फॉल इन लव पर बेस्ड वेब सीरीज़ प्यार पैसा प्रॉफ़िट से एक्टिंग में डेब्यू किया है। इसमें प्रतीक यादव, मिहिर आहूजा, नील भूपालम, नितीश शर्मा, शिवांगी खेडकर और आशीष राघव लीड रोल में हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories