सैफ अली खान पर हमला: हिरासत से पुलिस का क्यों इनकार, 48 घंटे बाद भी खाली हाथ

Published : Jan 17, 2025, 08:09 PM ISTUpdated : Jan 17, 2025, 11:34 PM IST
Saif Ali

सार

सैफ अली खान पर हुए हमले के 48 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिए गए व्यक्ति का इस मामले से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने अपनी टीमें बढ़ाकर 20 कर दी हैं।

Saif Ali Khan attack case: सैफ अली खान पर घर में हुए जानलेवा हमला को 48 घंटे से अधिक समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अभी भी खाली हाथ है। पिछले कई घंटों से हमला के आरोपी को पुलिस की हिरासत में रखे जाने की रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने साफ इनकार किया है कि उसकी हिरासत में रखे गए व्यक्ति का कनेक्शन सैफ पर हमला से है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति किसी अन्य केस में हिरासत में लिया गया है।

दरअसल, सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सार्वजनिक होने के बाद मुंबई पुलिस बांद्रा पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एक व्यक्ति को ले जाती दिखी। वायरल हुए फुटेज में यह दावा किया गया कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति ही सैफ अली खान के घर हुए हमले से जुड़ा हुआ है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका था कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति हमलावर है या साजिशकर्ता। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स सामने आने के बाद शुक्रवार दोपहर को पुलिस अधिकारियों ने सिरे से सारे दावों को खारिज कर दिया।

मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में किसी भी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है न ही कोई गिरफ्तार है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में जिस व्यक्ति को हिरासत में रखा गया है, उसका सैफ अली खान के केस से कोई लेना देना नहीं है।

बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास दिखा था आरोपी

उधर, सैफ अली खान पर हमला करने के कुछ ही घंटों बाद गुरुवार को बांद्रा रेलवे स्टशन पर कथित आरोपी को देखा गया था। पुलिस का मानना है कि वह रेलवे स्टेशन पर कपड़े बदला होगा और फिर ट्रेन में चढ़ गया होगा। पुलिस टीमें, वसई और नालासोपारा में भी सर्च कर रही है।

20 टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई गई

सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 15 टीमें लगाई थीं लेकिन उसे बढ़ाकर 20 कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक पुलिस खाली हाथ है।

गुरुवार को सैफ पर हुआ था हमला

सैफ अली खान पर उनके घर में अज्ञात हमलावरों ने चाकूओं से हमला किया था। कम से कम छह बार उन पर चाकू गोदे गए। सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से जाते हुए एक हमलावर का वीडियो कैद हुआ है। सैफ के अलावा एक महिला मेड को भी चाकू लगा है। सैफ की गर्दन और रीढ़ के पास चोटें आई है। लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर शरीर में फंसे चाकू के टुकड़े को बाहर निकाला। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें:

चुनाव में AI का खेल! डीपफेक ने उड़ाई ECI की नींद, जारी की यह एडवाइजरी

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल