पहले कैंसिल और अब शुरू हो रही Salaar 2 की शूटिंग, लेकिन प्रभास नहीं करेंगे शूट, पर क्यों?

Published : May 05, 2024, 08:27 AM IST
Salaar 2 Shooting Start Without Prabhas

सार

Salaar 2 Shooting Start Without Prabhas. प्रभास की अपकमिंग फिल्म सलार 2 को लेकर एक ताजा जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी महीने के आखिरी में शुरू होगी, लेकिन प्रभास की शूटिंग का हिस्सा नहीं होंगे। जानें क्या है वजह.. 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को लेकर चर्चा में बने हुए है। इसी बीच उनकी फिल्म सलार 2 (Salaar 2) को लेकर नई अपडेट सामने आई है। पहले तो खबर आई थी कि उनकी फिल्म सलार 2 की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है, लेकिन अब बताया जा रहा है कि सलार 2 की शूटिंग इसी महीने यानी मई के आखिरी में शुरू होगी। इसी के साथ ही एक बुरी खबर यह भी है कि फिल्म की शूटिंग प्रभास के बिना ही की जाएगी। हालांकि, इसकी वजह भी सामने आई है। आपको बता दें कि प्रभास की सलार पार्ट 1 ने दुनियाभर में अच्छी बिजनेस किया था और इसने 617 करोड़ का कलेक्शन किया था।

प्रभास क्यों नहीं करेंगे सलार 2 की शूटिंग

प्रभास की फिल्म सलार के बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद फैन्स उनकी इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। ताजा जानकारी की मानें तो सलार 2 की शूटिंग मई के अंत में बिना प्रभास के ही शुरू होगी। दरअसल, प्रभास इन दिनों अपना सारा फोकस अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी पर लगाए हुए हैं। इस फिल्म में अभी कुछ काम बाकी है, जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है और प्रभास भी इसका हिस्सा है। बता दें कि यह फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है। वे इसी फिल्म को फिलहाल प्रमोट करना चाहते हैं और इसी लिए वे सलार 2 की शूटिंग का हिस्सा नहीं होंगे।

सलार 2 को मिला टाइटल

प्रभास की फिल्म सलार 2 को टाइटल भी मिल गया है। बता दें कि फिल्म सालार पार्ट 2: शौर्यांग पर्व नाम से बनेगी। प्रशांत नील की इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह पहले पार्ट से भी बड़ी होगी। रिपोर्ट्स की मानें डायरेक्टर इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर-नवंबर तक पूरी करना चाहते हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि प्रभास फिल्म की शूटिंग जुलाई में करेंगे। हाल ही में खबर आई थी कि सलार 2 में कियारा आडवाणी को भी कास्ट करने पर विचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...

ब्रेकअप-सगाई, 40 में भी कुंवारी, कौन है ये ब्यूटी जिसने दी लगातार HITS

कौन है ये एक्ट्रेस जो बिना कपड़ों के नंगे पैर आधी रात होटल से निकली?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह