KGF 2- बाहुबली 2 से भी ज्यादा कमाई करेगी Pushpa 2, दावा करने वाले का ऐसा है गणित

Published : May 03, 2024, 04:24 PM IST
Allu Arjun Pushpa 2

सार

Allu Arjun Pushpa 2. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का पहला गाना जब से रिलीज हुआ है, ये फिल्म लाइमलाइट में बनी हुई है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है। ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला का कहना है कि ये फिल्म पहली मूवी से 5 गुना ज्यादा कमाई करेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) इन दिनों जबरदस्त लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म का गाना पुष्पा पुष्पा.. रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर धमाका किया। गाने में अल्लू अर्जुन के स्टेप्स को फैन्स ने कॉपी करना शुरू कर दिया है। फिल्म जहां 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, वहीं ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने फिल्म के बिजनेस को लेकर प्रीडिक्शन किया है। इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म पिछली फिल्म पुष्पा द राइज से 5 गुना ज्यादा कमाई करेगी।

पुष्पा 2 को लेकर क्या है रमेश बाला का गणित

ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने बताया कि सीक्वल हमेशा ओरिजनल से ज्यादा कमाई करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर फिल्म का कंटेंट दर्शकों को इम्प्रेस करता है तो ये पुष्पा:द राइज से पांच गुना ज्यादा बिजनेस कर सकती है। उन्होंने बताया- अपने शुरुआती दिन में पुष्पा: द राइज ने भारत में 44 करोड़ और तीन दिनों में 107.5 करोड़ कमाए थे। हिंदी में इसने 125 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, पुष्पा 2, केजीएफ 2 की तरह ओपनिंग करेगी और बिजनेस करेगी। अगर आप यश की केजीएफ 1 और केजीएफ 2 के कलेक्शन और बाहुबली 1 और बाहुबली 2 के कलेक्शन की तुलना करें तो एक बड़ा अंतर है। बता दें कि पुष्पा 2 एक ऐसी फिल्म है जिसकी रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है।

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का बजट

कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 अपने बजट के साथ रिसोर्स से भी दर्शकों को प्रभावित करेंगे। इसमें ऐसे स्टंट देखने मिलेंगे, जो शायद ही पहले किसी फिल्म में देखने मिले हो। डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इसें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, साई पल्लवी और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ बांग्ला में भी रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

कौन है ये एक्ट्रेस जो बिना कपड़ों के नंगे पैर आधी रात होटल से निकली?

क्या लापता होना 'सोढ़ी' का खुद का रचा षडयंत्र? 6 Points में समझे सबकुछ

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?