सुपरहिट गानों की आवाज़ हुई खामोश, फेमस सिंगर का निधन, 30 सालों से बना रखा था लोगों को दीवाना

 प्ले बैक सिंगर उमा रामानन का 1 मई को लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया । वह 69 वर्ष की थीं । उमा के बेटे विग्नेश रामनान भी तमिल इंडस्ट्री के फेमस सिंगर हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tamil singer Uma Ramanan passes away । तमिल सिंगर उमा रामानन ( Tamil singer Uma Ramanan ) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार 1 मई 2024 को निधन हो गया । बीते 30 सालों से वे अपनी सिंगिंग से श्रोताओं को अपना मुरीद बनाए हुईं थीं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट केमुताबिक, पार्श्व गायिका ( प्ले बैक सिंगर ) और टीवी होस्ट उमा रामानन का 1 मई को निधन हो गया। वह 69 वर्ष की थीं । उमा ने अपने पीछे पति एवी रामानन और बेटे विग्नेश रामनान को छोड़ गई हैं, जो एक सक्सेसफुल सिंगर हैं। उमा की सिंगिंग तीन दशकों तक श्रोताओं को भाव विभोर करती रही। दिवंगत सिंगर ने साल 1977 में फिल्म श्री कृष्ण लीला के लिए पहली बार गाना गाया था। एसवी वेंकटरमन द्वारा रचित गीत "मोहनन कन्नन मुरली" हिट साबित हुआ था।

Latest Videos

 

 

उमा रामानन ने ली क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग

उमा रामानन ने पज़ानी विजयलक्ष्मी ( Pazhani Vijaylaksmi ) से शास्त्रीय संगीत में शिक्षा ली थी। इस दौरान उमा की मुलाकात एवी रामानन के साथ हो गई, वे अपनी इवेंट कंपनी के लिए टेलेंटेड सिंगर की तलाश कर रहे थे। उमा की सिंगिंग ने एवी को खासा प्रभावित किया था । इसके बाद तो एवी रामानन और उमा की नजदीकियां बढ़ती गईं, दोनों एक दूसरे के पर्याय बन चुके थे। आख़िरकार, दोनों ने शादी करने का फैसला किया ।

तमिल फिल्म इंडस्ट्री की बनी हिट सिंगर

इलैयाराजा के साथ उमा की जोड़ी ने कई सुपरहिट गाने दिए । निज़ालगल के गीत पूंगथावे चोचा थकावई ने उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया था। उमा ने एमएसवी, शंकर-गणेश, टी राजेंदर, देवा, एसए राजकुमार, चिली, मणि शर्मा, श्रीकांत देवा और विद्यासागर जैसे कई बेहद पॉप्युलर म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम किया है। उमा और एवी रामानन ने हिंदी फिल्म प्लेबॉय के लिए एक सिंगिग की है।

उमा रामानन के सुपरहिट सॉन्ग

उमा और इलियाराजा ने अरंगेत्रा वेलाई से "अगावा वेन्निलावे", गीतांजलि से "ओरु जीवन अलैथाथु", नीललगल से "पूंगाथवे थाल थिरावई", केलाडी कनमनी, थम्बिकु एन्था ऊरू से "पूपालम इसाइकुम", "नी पाधि नान पाधि कन्ने" शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

Heeramandi देख Sheezan Khan का चढ़ा पारा, यहां X यूजर्स को पसंद आई ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts