6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत के किस्से खूब हुए मशहूर पर अधूरा रहा प्यार, 1 ने मरते दम तक नहीं की शादी

एंटरटेनमेंट डेस्क.वेलेंटाइन डे आज यानी 14 नवंबर को दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। कई अपने प्यार का इजहार कर रहे है तो कुछ तोहफे दे रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड में ऐसी कुछ प्रेम कहानियां रही जो मशहूर तो खूब हुईं लेकिन मुकाम तक नहीं पहुंच पाई।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 13, 2023 3:32 PM IST

17

बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुजरे जमाने से लेकर अभी तक ऐसी कुछ जोड़ियां रही, जिनकी मोहब्बत की चर्चा बी-टाउन के गलियारों में खूब हुई, लेकिन किस्मत इन्हें मिला नहीं पाई। इनकी अधूरी प्रेम कहानी आज भी लोग याद करते हैं।

27

सबसे पहले बात करते है सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर की। जब फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग हो रही थी, उसी दौरान सलमान-ऐश्वर्या एक-दूसरे के करीब आए। जल्दी ही दोनों ही प्यार की कहानी इंडस्ट्री की सुर्खियां बन गई। दोनों को अक्सर साथ देखा जाने लगा। हालांकि, 3-4 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया। रिश्ता टूटने के बाद दोनों के एक-दूसरे पर कुछ इल्जाम भी लगाएं। आज भी दोनों के मोहब्बत की कहानी बातों-बातों में सामने आ ही जाती है।

37

बात अमिताभ बच्चन और रेखा की करें तो इनकी भी प्रेम कहानी अधूरी ही रही। दोनों ने सबसे पहले फिल्म दो अनजाने में साथ काम किया। इस फिल्म के बाद रेखा, बिग बी की दीवानी हो गई और धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगे। फिर दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर भी पसंद किया जाने लगा। दोनों की प्रेम कहानी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गई। हालांकि, जया बच्च्चन ने मोर्चा संभाला और अपने घर को बचाया। हालांकि, अज भी जब भी रेखा की बात आती है तो कहीं न कही बिग बी का भी जिक्र हो ही जाता है।

47

शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की अधूरी लव स्टोरी के बारे में सभी पता है। दोनों की मोब्बत साथ फिल्में करने के दौरान शुरू हुई। दोनों एक-दूसरे पर जान छिटकते थे। इसी बीच शत्रुघ्न की मुलाकात पूनम से हुई। कहा जाता है कि एक बार जब रीना विदेश किसी काम से गई तो शत्रुघ्न ने पूनम से शादी कर की। हालांकि, इसके बाद भी वह रीना को भूला नहीं पाए। रीना ने उनपर शादी करने का दबाव भी बनाया था। लेकिन वे अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहते थे और रीना से उन्होंने दूरियां बना ली। दोनों की प्रेम कहानी को आज भी याद किया जाता है।

57

बात करते हैं दिलीप कुमार और मधुबाला की। दोनों के बीच बेइंतहा प्यार था। लेकिन मधुबाला के पिता को दिलीप कुमार के साथ बेटी का रिश्ता पसंद नहीं था। कहा जाता है कि पिता की जिद के आगे मधुबाला ने अपनी मोहब्बत को कुर्बान कर दिया था और अपना रास्ता अलग कर लिया था। बता दें कि दोनों ही स्टार्स अब इस दुनिया में नहीं है। 

67

देव आनंद और सुरैया की प्रेम कहानी आज भी याद का जाती है। कहा जाता है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सुरैया काी जान खतरे में पड़ गई थी और देव आनंद ने उन्हें बचाया था। फिर देव आनंद ने उनसे अपने प्यार का इजहार भी किया था। लेकिन सुरैया की नानी को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, वजह थी हिंदू-मुस्लिम। हालात, इतने खराब हो गए थे कि सुरैया की नानी ने देव आनंद को पुलिस तक की धमकी दे डाली थी। इसके बाद दोनों ने साथ फिल्में करना बंद दिया और अपनी राहे अलग-अलग कर दी। आपको बता दें कि देव आनंद ने तो कल्पना कार्तिक से शादी कर ली थी लेकिन सुरैया मरते दम तक कुंवारी ही रही।

77

नरगिस और राज कपूर की प्रेम कहानी को भी भुलाया नहीं जा सकता। शादीशुदा होने के बावजूद राज कपूर का दिल नरगिस पर आ गया था। नरगिस भी उनसे मोहब्बत करने लगी थी। हालात तो यहां तक पहुंच गए थे राज कपूर अपनी हर फिल्म में नरगिस को ही कास्ट करते थे। लेकिन औरों ही लव स्टोरी की तरह इनकी कहानी भी अधूरी ही रह गई। दरअसल, नरगिस, राज कपूर से शादी करना चाहती थी और वो अपने बीवी-बच्चों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। जब इस बात का अहसास नरगिस को हुआ और उन्होंने राज कपूर से अपना रिश्ता तोड़ लिया और सुनील दत्त से शादी कर ली। 

ये भी पढ़ें..
कोई बोला नशेड़ी, किसी ने कहा प्लास्टिक की दुकान, अजय देवगन की बेटी को नशे में देख लोग ने किया टारगेट

ना अक्षय-आमिर ना सलमान-शाहरुख, जानें सिड-कियारा के रिसेप्शन में क्यों नहीं दिखे बॉलीवुड के दिग्गज

ससुर संग दिखी कियारा अडवाणी की खास बॉन्डिंग, पापा को संभालते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, 6 PHOTOS

स्टार किड्स की पार्टी में SRK की बेटी ने लूटी महफिल, ओवर मेकअप में दिखी अजय देवगन की बेटी, 10 PHOTOS

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos