कहीं तुझे न मार दे..सलमान खान के लिए राखी सावंत ने रोकर की गुजारिश, नौटंकी देख भड़के लोग

Published : Apr 16, 2024, 01:15 PM ISTUpdated : Apr 16, 2024, 03:32 PM IST
salman khan firing case rakhi sawant video viral

सार

Salman Khan Home Firing Case. बॉलीवुड में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है सलमान खान के घर पर हुई गोलियां चलने की घटना। इसी बीच राखी सावंत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिश्नोई से हाथ जोड़कर गुजारिश कर रही है। इसे देखकर लोग राखी के मजे ले रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रविवार सुबह सलमान खान (Salman Khan) के घर पर 2 बाइक सवार ने दनादार गालियां दागी और भाग गए। हालांकि, दोनों ही शार्प सूटर को मुंबई क्राइम ब्रांच गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया और उन्हें मंगलवार सुबह मुंबई लेकर आया गया। इसी बीच राखी सावंत का एक वीडियो सामने सामने आया है, जिसमें वह लॉरेन्स बिश्वोई से हाथ जोड़कर और फूट-फूटकर रोते हुए सलमान के साथ ऐसा न करने की गुजारिश कर रही हैं। हालांकि, वीडियो वायरल होते ही लोगों ने राखी का मजाक बनाते हुए खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी। एक तो राखी की नौंटकी देख कहा- कहीं तुझे ही न मार दे।

 

 

वायरल वीडियो में क्या बोल रही राखी सावंत

राखी सावंत का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो हाथ जोड़कर रोते हुए कह रही है- "मत करो न मेरे भाई के साथ मत करो, प्लीज मैं हाथ जोड़ती हूं, आप लोगों से मिन्नतें करती हूं, प्लीज। वो लीजेंड है, बहुत सारे लोगों का घर बचाया है सलमान भाई ने। बहुत गरीब लोगों का भला किया है, मैं हाथ जोड़ती हूं। क्या मिलेगा आप लोगों को प्लीज मैं हाथ जोड़ती हूं बिश्नोई ग्रुप। मत करो मत करो प्लीज। कितने घर चलते है उनकी वजह से, उनके एनजीओ की वजह से। वो फिल्मों में आकर कमाते हैं गरीबों के लिए। मेरी लिए इतना किया है"।

 

 

राखी सावंत का एक और वीडियो

राखी सावंत का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बोल रही है- "आपको किसी का प्राण चाहिए ना बिश्नोई ग्रुप वालों, आप मेरे ले लो। मैं साधारण इंसान हूं, आप सबकी बहन हूं, आप मेरे प्राण ले लो, पर भाई सलमान के साथ ऐसा मत करो। राखी के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

राखी सावंत के वीडियो पर लोगों कर रहे कमेंट्स

सलमान खान की जान बख्शने की गुजारिश करने वाले राखी सावंत के वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- कहीं तुझे न मार दे गोली। एक अन्य ने लिखा- ये औरत लाइमलाइट के चक्कर में बिश्नोई की एक गोली जरूर खाएगी। एक ने मजे लेते हुए लिखा- सलमान को छोड़ दो भाई, राखी को ले जाओ। एक ने लिखा- तुम्हारा तो वध होगा, इतिहास में लिखी जाने वाली नई राक्षसी। एक बोला- बिश्नोई को भाई बोलकर ये आदिल को टार्गेट कर रही है। एक ने लिखा- बिश्वोई भाई से गुजारिश गोलियां इसपर ट्राय करो। एक ने लिखा- राखी सावंत का ड्रामा शुरू हो गया। एक बोला- सलमान खान के चक्कर में ये जरूर ठोक दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...

लागत से 9 गुना कमाई, साल की सबसे HIT मूवी का हीरो अब बनेगा Super Yodha

वैसे ही नहीं कमा रही थी अब और गड्ढे में गिरी अजय देवगन की Maidaan

106 दिन, 1400Cr+ खर्च और BO पर इतनी हुई बॉलीवुड फिल्मों से कमाई

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह