ऐश्वर्या पति से तलाक केस में नहीं चाहती कोई ड्रामा, इसलिए उठाया ये बड़ा कदम

Aishwarya-Dhanush Divorce. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और रजनीकांत के दामद धनुष और ऐश्वर्या तलाक ले रहे है। लंबे समय से कपल अलग-अलग रहा है और हाल ही में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी लगाई है। खबर है दोनों ही इस मामले में ज्यादा ड्रामा नहीं चाहते हैं।

 

Rakhee Jhawar | Published : Apr 12, 2024 9:45 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने तलाक के लिए अर्जी दायर की है। कुछ समय पहले ही दोनों अलग हो गए थे। हाल ही में ऐश्वर्या और धनुष ने अलग होने की कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ाने का फैसला किया और तलाक के लिए आवेदन किया था। सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने सौहार्दपूर्ण तरीके और अच्छे नोट पर चीजों को खत्म करने का फैसला किया है। वे अपने अलगाव को लेकर कोई ड्रामा क्रिएट करना नहीं चाहते है।

धनुष-ऐश्वर्या की तलाक की प्रोसेस

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तलाक में ज्यादा ड्रामा नहीं होगा क्योंकि दोनों में से कोई भी अदालत में लड़ना या किसी भी तरह से एक-दूसरे पर कीचड़ उछालना नहीं चाहता है। धनुष और ऐश्वर्या ने अब चीजों के बदलाव के साथ शांति बना ली है और इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वे एक साथ नहीं रह सकते। एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और तलाक के साथ ही दोनों आगे बढ़ना चाहते हैं।

बच्चों की कस्टडी के लिए नहीं लड़ेंगे ऐश्वर्या-धनुष

वैसे, तो बच्चों की कस्टडी हमेशा मां को ही मिलती है और इसलिए ऐश्वर्या रजनीकांत को दोनों बेटे यात्रा और लिंगा की कस्टडी मिलेगी। धनुष इसके लिए कोई लड़ाई नहीं करेंगे। दोनों ही चीजों को शांति से सुलझाने पर फोकस करना चाहते हैं। एक सूत्र ने बताया कि भले ही धनुष कस्टडी के लिए नहीं लड़ रहे लेकिन वह हमेशा अपने बच्चों के लिए मौजूद रहेंगे।

2004 में की थी धनुष-ऐश्वर्या ने शादी

आपको बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या ने 2004 में शादी की। उनके दो बेटे यात्रा और लिंगा हैं, जिनका जन्म 2006 और 2010 में हुआ था। धनुष-ऐश्वर्या ने जनवरी 2022 में अलग होने की घोषणा की थी और अलगाव के बाद दोनों ने अब आगे बढ़ने का फैसला किया है। आपको बता दें कि ऐश्वर्या, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं। ऐश्वर्या डायरेक्टर और उन्होंने कई फिल्में निर्देशित की हैं। वहीं, इसी साल आई रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम की डायरेक्टर ऐश्वर्या ही हैं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई।

धनुष के वर्कफ्रंट

धनुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार कैप्टन मिलर में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। वह अब फिल्म रायन और कुबेर पर काम कर रहे हैं। रयान का निर्देशन धनुष ही करेंगे। इसमें दुशारा विजयन और कालिदास जयराम होंगे। धनुष, शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित कुबेर में भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

भरी भरकर स्टारकास्ट वाली हैं अक्षय कुमार की ये 8 फिल्में, 1 में थे 27

ईद पर कमाई में फिसड्डी रही अक्षय कुमार की BMCM, TOP लिस्ट में इस NO.पर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!