Hindi

ईद पर कमाई में फिसड्डी रही अक्षय कुमार की BMCM, TOP लिस्ट में इस NO.पर

Hindi

ईद पर रिलीज हुई बड़े मियां छोटे मियां

तकरीबन हर साल ईद के मौके पर बॉलीवुड फिल्में रिलीज होती हैं। इस साल अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

बड़े मियां छोटे मियां सबसे फिसड्डी

ईद के मौके पर अब तक रिलीज फिल्मों में पहले दिन कमाई के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां सबसे फिसड्डी साबित हुई। मूवी ने 15.50 करोड़ कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

ईद पर BO पर सलमान खान का दबदबा

ईद पर रिलीज फिल्मों के पहले दिन की कमाई में मामले सलमान खान की फिल्में टॉप रही। ईद पर सबसे बड़ी ओपनिंग सलमान खान की भारत को मिली। मूवी ने 42.30 करोड़ कमाए।

Image credits: instagram
Hindi

ईद पर आई सुल्तान का कलेक्शन

2016 की ईद पर आई सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने 36.54 करोड़ से ओपनिंग की थी। ईद पर ओपनिंग डे कमाई करने वाली फिल्मों में सुल्तान दूसरे नंबर पर है।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस

2013 की ईद पर शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 33.12 करोड़ के साथ ओपनिंग की।

Image credits: instagram
Hindi

ईद पर एक था टाइगर का कमाल

2012 की ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर ने तगड़ा हाथ मारा था। फिल्म ने पहले दिन 32.93 करोड़ का बिजनेस किया था

Image credits: instagram
Hindi

फ्लॉप होकर भी तगड़ी ओपनिंग की रेस 3 ने

2018 में आई सलमान खान की फिल्म रेस 3 वैसे तो फ्लॉप रही लेकिन पहले दिन फिल्म ने 29.17 करोड़ की तगड़ी कमाई की थी।

Image credits: instagram
Hindi

बजरंगी भाई-किक का कलेक्शन

2014 की ईद पर आई किक और 2015 में आई बजरंगी भाईजान ने पहले दिन अच्छी कमाई की। किक ने 26.40 करोड़ तो बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़ का कारोबार किया था।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लॉप KKBKKJ भी BMCM से रही आगे

2023 की ईद पर आई सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान फ्लॉप होने के बाद भी ओपनिंग डे पर बड़े मियां छोटे मियां से ज्यादा कमाई कर गई। मूवी ने 15.81 करोड़ कमाए।

Image credits: instagram

जानिए कौन हैं देश के अमीर डायरेक्टर, एक की है 1700 करोड़ की नेटवर्थ

2024 की दूसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी Bade Miyan Chote Miyan, कमाए इतने

1 ही नाम से बनी BOLLYWOOD में कई फिल्में, इतनी पिटीं तो ये रही HIT

कौन है यह एक्टर, जिसकी फिल्म 5 साल अटकी तो किराए तक के पैसे ना बचे थे