Hindi

1 ही नाम से बनी BOLLYWOOD में कई फिल्में, इतनी पिटीं तो ये रही HIT

Hindi

बॉलीवुड में 1 नाम से बनी कई फिल्में

बॉलीवुड में एक ही नाम से कई फिल्में बन चुकी है। हालिया रिलीज बड़े मियां छोटे मियां से पहले इसी नाम से 26 साल पहले भी फिल्म बनी थी। जानते हैं अन्य फिल्मों के बारे में।

Image credits: instagram
Hindi

गोविंदा-अक्षय कुमार की फिल्म आंखें

1993 में आंखें नाम से गोविंदा की फिल्म आई थी। वहीं, इसी नाम से अक्षय कुमार की फिल्म 2002 में आई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन- शाहरुख खान की डॉन

1978 में अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन आई थी। फिर इसी नाम 2006 में शाहरुख खान की फिल्म डॉन आई। दोनों ही फिल्में हिट रही। वैसे, डॉन 2 भी बन चुकी है और अब इसका तीसरा पार्ट आ रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन-शाहरुख खान की दिलवाले

1994 में अजय देवगन की दिलवाले आई थी, जो सुपरहिट रही। फिर इसी नाम से 2015 में शाहरुख खान की फिल्म आई। ये भी हिट रही।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान-टाइगर श्रॉफ की बागी

1990 में सलमान खान की फिल्म बागी आई थी, जो खास नहीं रही लेकिन इसी नाम 2016 में टाइगर श्रॉफ की फिल्म आई, जो ब्लॉकबस्टर रही। बता दें कि बागी 2 और 3 भी बन चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ-अभिषेक बच्चन की दोस्ताना

1980 में अमिताभ बच्चन की फिल्म दोस्ताना आई थी, जो हिट रही थी। फिर इसी नाम से 2010 में अभिषेक बच्चन की फिल्म आई और ये ब्लॉकबस्टर रही।

Image credits: instagram
Hindi

मिथुन चक्रवर्ती-शाहिद कपूर की शानदार

1990 में आई शानदार नाम से मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म आई थी, जो खास कमाल नहीं कर पाई। फिर इसी नाम से 2016 में शाहिद कपूर की फिल्म आई, जो डिजास्टर रही।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त-सोनम कपूर की खूबसूरत

1999 में संजय दत्त की फिल्म खूबसूरत आई, जो फ्लॉप रही। वहीं, इसी नाम से सोनम कपूर की फिल्म भी आई, जो ठीक रही। खूबसूरत नाम से रेखा की फिल्म 1980 में भी आई थी, जो सुपरहिट रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

महेंद्र संधू-सैफ अली खान की एजेंट विनोद

महेंद्र संधू की फिल्म एजेंट विनोद 1977 में आई थी, जो हिट रही थी। इसी नाम से 2012 में सैफ अली खान की फिल्म आई, जो डिजास्टर रही।

Image credits: instagram

कौन है यह एक्टर, जिसकी फिल्म 5 साल अटकी तो किराए तक के पैसे ना बचे थे

BMCM में 3 एक्ट्रेस, कौन है ज्यादा ग्लैमरस, एक तो एक्टिंग में भी फेल

Bade Miyan Chote Miyan के सीक्वल की तैयारी! क्या आपने नोट किया ये हिंट

Bade Miyan Chote Miyan मिस करनी है तो गिना सकते हैं ये 8 वजह