कौन है यह एक्टर, जिसकी फिल्म 5 साल अटकी तो किराए तक के पैसे ना बचे थे
Bollywood Apr 12 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
अर्जुन रामपाल का शॉकिंग खुलासा
बॉलीवुड स्टार्स और सुपरमॉडल अर्जुन रामपाल ने खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में एक फिल्म की वजह से वे ना केवल वे बेरोजगार हुए थे, बल्कि आर्थिक संकट से भी गुजरे थे।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्जुन रामपाल की पहली फिल्म ही हो गई थी डिले
अर्जुन रामपाल के मुताबिक़, वे बॉलीवुड में एंटर होने से पहले सफल मॉडल थे। इसी दौरान उन्हें मनीषा कोइराला के अपोजिट फिल्म 'मोक्ष' ऑफर हुई थी। लेकिन यह फिल्म 5 साल डिले हो गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
खुद को स्क्रीन पर देख नफरत करने लगे थे अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल के मुताबिक़, वे पहली बार खुद स्क्रीन पर देखा तो खुद से नफरत करने लगे थे।इसलिए उन्होंने मॉडलिंग छोड़ एक्टिंग करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्जुन रामपाल के पास नहीं था कमाई का कोई जरिया
अर्जुन ने पॉप डायरीज से बातचीत में कहा, "उस दौर में मेरे पास कमाई का कोई जरिया नहीं था। मैं उस वक्त अंधेरी, मुंबई के सेवन बंगलोज में रहता था। मेरे मकान मालिक एक शानदार सरदार जी थे।
Image credits: Social Media
Hindi
हर महीने की एक तारीख को देना पड़ता था किराया
अर्जुन ने कहा, "मेरे मकान मालिक महीने की पहली तारीख को किराया लेने आए, मैंने उनकी ओर देखा, उन्होंने कहा- नहीं है। मैंने हां में सिर हिला दिया। उन्होंने कहा- कोई नहीं, तू दे देगा।"
Image credits: Social Media
Hindi
इस फिल्म से हुआ था अर्जुन रामपाल का डेब्यू
भले ही अर्जुन ने मोक्ष पहले साइन की थी, लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' साबित हुई। उन्हें पिछली बार फरवरी में आई विद्युत् जामवाल स्टारर 'क्रैक' में देखा गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्जुन रामपाल की अपकमिंग फ़िल्में
अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें 'बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव', 'नास्तिक' और '3 मंकीज' शामिल हैं।