बॉलीवुड स्टार्स और सुपरमॉडल अर्जुन रामपाल ने खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में एक फिल्म की वजह से वे ना केवल वे बेरोजगार हुए थे, बल्कि आर्थिक संकट से भी गुजरे थे।
अर्जुन रामपाल के मुताबिक़, वे बॉलीवुड में एंटर होने से पहले सफल मॉडल थे। इसी दौरान उन्हें मनीषा कोइराला के अपोजिट फिल्म 'मोक्ष' ऑफर हुई थी। लेकिन यह फिल्म 5 साल डिले हो गई थी।
अर्जुन रामपाल के मुताबिक़, वे पहली बार खुद स्क्रीन पर देखा तो खुद से नफरत करने लगे थे।इसलिए उन्होंने मॉडलिंग छोड़ एक्टिंग करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया था।
अर्जुन ने पॉप डायरीज से बातचीत में कहा, "उस दौर में मेरे पास कमाई का कोई जरिया नहीं था। मैं उस वक्त अंधेरी, मुंबई के सेवन बंगलोज में रहता था। मेरे मकान मालिक एक शानदार सरदार जी थे।
अर्जुन ने कहा, "मेरे मकान मालिक महीने की पहली तारीख को किराया लेने आए, मैंने उनकी ओर देखा, उन्होंने कहा- नहीं है। मैंने हां में सिर हिला दिया। उन्होंने कहा- कोई नहीं, तू दे देगा।"
भले ही अर्जुन ने मोक्ष पहले साइन की थी, लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' साबित हुई। उन्हें पिछली बार फरवरी में आई विद्युत् जामवाल स्टारर 'क्रैक' में देखा गया था।
अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें 'बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव', 'नास्तिक' और '3 मंकीज' शामिल हैं।