साल 2023 एक्शन फिल्मों का रहा, पठान, गदर 2, जवान, एनिमल सुपरहिट साबित हुई थीं। इन सभी के सीक्वल की चर्चाएं हैं।
एक्शन फिल्मों का दौर लौट चुका है, साल 2024 में भी फाइटर, योद्धा, बड़े मियां छोटे मियां जैसी एक्शन मूवी रिलीज हो चुकी है।
साल 2024 में रिलीज़ हुई फाइटर के सीक्वल को लेकर सिद्धार्थ आनंद कॉन्फीडेंट हैं, वहीं अब छोटे मियां बड़े मियां के क्लाइमेक्स ने इसके सीक्वल का बड़ा हिंट दे दिया है।
बड़े मियां छोटे मियां, देश की सिक्योरिटी और आर्मी को एडवांस वेपन्स देने की स्टोरी पर बेस्ड है।
कबीर भारतीय सेना के लिए क्लोन आर्मी तैयार करता है, लेकिन इसे ऑफीसर्स (रोनित रॉय) क्लीयरेंस नहीं देते हैं। सालों की मेहनत खराब होने से पृथ्वीराज सुकुमारन बौखला जाता है।
कबीर, अपने द्वारा ईजाद की क्लोन आर्मी को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है। वो कर्ण कवच को भी डिस्ट्राय कर देता है।
अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रोनित रॉय, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ किसी तरह से कबीर को उसके इरादे पूरे करने से रोक लेते हैं।
क्लाइमेक्स में अक्षय कुमार और टीम को लगता है कि पृथ्वीराज सुकुमार को उन्होंने खत्म कर दिया है, हालांकि उसमें जान बाकि है।
कबीर का जिंदा रहना इस बात का हिंट है कि वो एक बार फिर अपनी आर्मी को खड़ा करेगा। क्लाइमेक्स ने बड़े मियां छोटे मियां के सीक्वल का हिंट दे दिया है।