Bade Miyan Chote Miyan के सीक्वल की तैयारी! क्या आपने नोट किया ये हिंट
Bollywood Apr 11 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
क्लाइमेक्स में बता दिया था एनिमल के सीक्वल का टाइटल
साल 2023 एक्शन फिल्मों का रहा, पठान, गदर 2, जवान, एनिमल सुपरहिट साबित हुई थीं। इन सभी के सीक्वल की चर्चाएं हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
लौट आया एक्शन फिल्मों का दौर
एक्शन फिल्मों का दौर लौट चुका है, साल 2024 में भी फाइटर, योद्धा, बड़े मियां छोटे मियां जैसी एक्शन मूवी रिलीज हो चुकी है।
Image credits: instagram
Hindi
अब बैक टू बैक रिलीज़ होंगे सीक्वल
साल 2024 में रिलीज़ हुई फाइटर के सीक्वल को लेकर सिद्धार्थ आनंद कॉन्फीडेंट हैं, वहीं अब छोटे मियां बड़े मियां के क्लाइमेक्स ने इसके सीक्वल का बड़ा हिंट दे दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
देशभक्ति स्टोरी लाइन पर बेस्ड है BMCM
बड़े मियां छोटे मियां, देश की सिक्योरिटी और आर्मी को एडवांस वेपन्स देने की स्टोरी पर बेस्ड है।
Image credits: Social Media
Hindi
बड़े मियां छोटे मियां की कहानी
कबीर भारतीय सेना के लिए क्लोन आर्मी तैयार करता है, लेकिन इसे ऑफीसर्स (रोनित रॉय) क्लीयरेंस नहीं देते हैं। सालों की मेहनत खराब होने से पृथ्वीराज सुकुमारन बौखला जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
भारत की सिक्योरिटी सिस्टम को
कबीर, अपने द्वारा ईजाद की क्लोन आर्मी को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है। वो कर्ण कवच को भी डिस्ट्राय कर देता है।
Image credits: social media
Hindi
दुश्मनों को नेस्तानाबूत कर देती है इंडियन आर्मी
अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रोनित रॉय, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ किसी तरह से कबीर को उसके इरादे पूरे करने से रोक लेते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अभी जिंदा है कबीर का क्लोन !
क्लाइमेक्स में अक्षय कुमार और टीम को लगता है कि पृथ्वीराज सुकुमार को उन्होंने खत्म कर दिया है, हालांकि उसमें जान बाकि है।
Image credits: social media
Hindi
बड़े मियां छोटे मियां का बनेगा सीक्वल !
कबीर का जिंदा रहना इस बात का हिंट है कि वो एक बार फिर अपनी आर्मी को खड़ा करेगा। क्लाइमेक्स ने बड़े मियां छोटे मियां के सीक्वल का हिंट दे दिया है।