Netflix ने खरीदे अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 के राइट्स, इतने करोड़ देकर हासिल की लीड

Published : Apr 12, 2024, 01:38 PM IST
allu arjun pushpa 2 ott rights buy by netflix f

सार

Allu Arjun Pushpa 2 OTT Rights. हाल ही में रिलीज हुआ अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का टीजर धमाकेदार रहा। अब खबर है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए करोड़ों में डील हुई है। कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने राइट्स खरीदे हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। फिल्म के टीजर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर गदर मचाया। अब फिल्म को लेकर एक और धमाका करने का खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ओटीटी राइट्स तगड़ी कीमत में बिके हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने ऊंचे दाम पर खरीदे हैं। बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 इसी साल 15 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज हो रही है।

इतने में बिके Pushpa 2 के ओटीटी राइट्स

साउथ डायरेक्टर सुकुमार अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म में छह मिनट के एक सीन के लिए 60 करोड़ रुपए खर्च किए है। यह सीक्वेंस एक महीने तक फिल्माया गया था। फिल्म के म्यूजिकल और हिंदी सैटेलाइट राइट्स टी सीरीज ने 60 करोड़ में खरीदे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि स्टार मां ने तेलुगु बेल्ट के सैटेलाइट राइट्स खरीद लिए हैं। ओटीटी स्पेस के लिए कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने 100 करोड़ में डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे हैं। यह सलार से कम है जो कथित तौर पर 162 करोड़ रुपए में बेचे गए थे और आरआरआर के 350 करोड़ में बिके थे।

कब रिलीज होगी पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इसी साल 15 अगस्त को दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, साई पल्लवी और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। बता दें कि 15 अगस्त को अल्लू अर्जुन की भिड़त अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन से होगी। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर भी हैं।

ये भी पढ़ें...

ईद पर कमाई में फिसड्डी रही अक्षय कुमार की BMCM, TOP लिस्ट में इस NO.पर

2024 की दूसरी बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी Bade Miyan Chote Miyan, कमाए इतने

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह