20 साल में बने प्रोड्यूसर, 66 साल में ली अंतिम सांस, सुपरस्टार मोहनलाल ने जताया शोक

मलयालम स्टार मोहनलाल ने गांधीमथी बालन के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, "न केवल फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि उनके बड़ी फैंड सर्कल के चहेते स्टार हमेशा दिलों में बसे रहेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Gandhimathi Balan, Malayalam producer, passes away । मलयालम प्रोड्यूसर गांधीमथी बालन ( Gandhimathi Balan ) का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । बुधवार 10 अप्रैल को एक प्रायवेट हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का नाम गांधीमथी था । इस तरह उन्हें गांधीमथी बालन के नाम से पहचान मिली थी।

गांधीमथी बालन की हिट फिल्में

Latest Videos

80 के दशक में मलयालम सिनेमा में गांधीमथी बालन (66) को लीड फिल्म मेकर के तौर पर जाना जाता था। बालन ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महज बीस वर्ष की उम्र में कदम रखा था। वे उस समय सबसे कम उम्र के प्रोड्यूसर थे। उन्होंने 'सुखामो देवी', 'पंचवड़ी पालम' और 'थूवनथुंबिकल' जैसी कई हिट फिल्में बनाई थीं।

गांधीमथी ने कई एक्टर को बनाया स्टार

पद्मराजन, के.जी., जॉर्ज और जोशी, जैसे जाने-माने डायरेक्टर ने उनकी फिल्मों में डायरेक्शन किया था। गांधीमथी बालन ने 33 फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना बंद कर दिया था। हालांकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से नाता नहीं तोड़ा था।

कुछ साल पहले बालन ने अपनी बेटी के साथ मिलकर एक साइबर-फॉरेंसिक स्टार्टअप कंपनी शुरू की थी । बालन के निधन की खबर फैलते ही शोक संवेदनाएं उमड़ने लगीं हैं । फिल्म इंडस्ट्री के अलावा वो बिजनेस में भी हाथ आज़ामा चुके हैं  

सुपरस्टार मोहनलाल ने की जमकर तारीफ

दिवंगत प्रोड्यूसर की कुछ बड़ी हिट फिल्मों में काम करने वाले सुपरस्टार मोहनलाल ने बालन को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि उनका संबंध काम से परे है। "वह अपनी फिल्मों के जरिए से पैसा कमाने के बारे में नहीं सोचते थे, उन्होंने हमेशा क्वालिटी सोशल मुद्दे पर फोकस किया था। वे एक बेहद शानदार शख्सियत थे । मलयालम स्टार मोहनलाल नेे कहा, "न केवल फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि उनके बड़ी फैंड सर्कल  हमेशा दिलों में बसे  रहेंगे ।

ये भी पढ़ें-

Love Sex Aur Dhokha 2 में एक और ट्विस्ट, तीसरी लीड एक्ट्रेस होगा ये मेल एक्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल