रजनीकांत की Thalaivar 171 में शाहरुख खान, 13 साल बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर तूफान

Published : Apr 10, 2024, 12:33 PM ISTUpdated : Apr 10, 2024, 12:34 PM IST
Rajinikanth Shahrukh Khan Thalaivar 171

सार

Rajinikanth Shahrukh Khan Thalaivar 171. रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की Thalaivar 171 में शाहरुख खान भी नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो 13 साल बाद एक फिर बॉक्स ऑफिस पर तूफान देखने को मिलेगा। फिल्म साउथ डायरेक्टर लोकेश कनगराज बना रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में है। इसी बीच एक धांसू खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद उनके फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की अपकमिंग Thalaivar 171 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी नजर आ सकते हैं। हालांकि, फिल्म में उनका कैमियो ही होगा। आपको बता दें कि रजनीकांत-शाहरुख 13 साल पहले फिल्म रा.वन में साथ नजर आए थे और इस फिल्म में रजनीकांत का कैमियो था।

लोकेश कनगराज के साथ रजनीकांत

कुछ समय पहले खबर आई थी कि रजनीकांत फिल्म थलाइवर 171 के लिए डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ हाथ मिला रहे हैं। यह पहली बार है जब दोनों साथ में किसी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि मेकर्स चाहते हैं कि शाहरुख खान फिल्म में एक विशेष भूमिका निभाएं। उनकी 2011 की फिल्म Ra.One में उन्होंने चिट्टी द रोबोट का किरदार निभाया था। फिर 2013 में SRK ने लुंगी डांस गाने के साथ थलाइवा को ट्रिब्यूट दिया था। हालांकि, शाहरुख थलाइवर 171 में हैं या नहीं इसकी पुष्टि अभी मेकर्स द्वारा नहीं की गई है।

रजनीकांत की थलाइवर 171 में विलेन

रजनीकांत जैसे स्टार के लिए फिल्म में विलेन भी खतरनाक होना चाहिए। इसी बीच सामने आ रही एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विलेन के लिए माइक मोहन अप्रोच किया गया है। मेकर्स जल्दी ही मोहन को लेकर एक बड़ी घोषणा कर सकते हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म में विजय सेतुपति भी नजर आ सकते हैं। वहीं, बात रजनीकांत की अपकमिंग मूवी की करें तो वो है वेट्टैयन, जो इसी साल अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ राणा दग्गुबती और अमिताभ बच्चन भी हैं। बता दें कि इसी साल आई रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी।

ये भी पढ़ें...

गद्दार करीना कपूर! क्यों सलमान खान ने कहा ऐसा? पढ़ें

हीरो जिसे मोटापा-ड्रग्स-FLOPS ने किया तबाह, अब 14 साल बाद कर रहा कमबैक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह