
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2023 में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का दबदबा देखने मिला, लेकिन इस साल यानी 2024 में साउथ से धमाका होने वाला है। आने वाले महीनों में एक से बढ़कर एक बिग बजट फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन सभी फिल्मों में सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद फैन्स चौंक गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अक्टूबर में 3 साउथ दिग्गजों की फिल्में आ रही हैं और इनके बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। ये सुपरस्टार्स हैं रजनीकांत (Rajinikanth), राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR)।
राम चरण की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म गेम चेंजर
साउथ एक्टर राम चरण अपनी पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म गेम चेंजर पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। यह पहली बार है कि जब तमिल डायरेक्टर एस शंकर किसी तेलुगु हीरो के साथ काम किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स फिल्म को इसी साल अक्टूबर में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो राम चरण की गेम चेंजर की टक्कर रजनीकांत की वेट्टैयान और जूनियर एनटीआर की देवारा: पार्ट 1 से होगी। हालांकि, अभी गेम चेंजर की रिलीज डेट रिवील नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये 31 अक्टूबर को रिलीज हो सकती है।
अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण की गेम चेंजर के अलावा अक्टूबर में रजनीकांत की वेट्टैयान और जूनियर एनटीआर की देवारा: पार्ट 1 भी रिलीज होगी, जिनकी डेट्स लॉक कर दी गई हैं। जूनियर एनटीआर की देवारा: पार्ट 1 जहां 10 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, वहीं, रजनीकांत की वेट्टैयान भी इसी तारीख के आसपास रिलीज होगी। वैसे, आपको बता दें कि फिलहाल तीनों ही फिल्मों की शूटिंग को पूरे करने करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। रजनीकांत की वेट्टैयान में अमिताभ बच्चन-राणा दग्गुबाती है तो जूनियर एनटीआर की देवारा: पार्ट 1 में जाह्नवी कपूर-सैफ अली खान लीड रोल में है।
राम चरण की गेम चेंजर के बारे में
आपको बता दें कि राम चरण की गेम चेंजर पर सालों से काम चल रहा है। हाल ही में राम चरण के जन्मदिन पर फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया था। फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू। फिल्म में एसजे सूर्या, अंजलि, जयराम, सुनील, श्रीकांत और नवीन चंद्रा जैसे स्टार्स भी हैं। फिल्म में एसएस थमन का म्यूजिक है। राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें...
जेठालाल या बबीताजी..कौन है तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सबसे अमीर STAR
होश उड़ा देगी टाइगर श्रॉफ के नए घर की PHOTOS, इतने करोड़ में खरीदा
फटाफट जानें कब आ रहीं ये 7 साउथ फिल्में, जिनका सबको बेसब्री से इंतजार