ऐश्वर्या ने लगाई तलाक की अर्जी, धनुष के साथ रिश्ता ख़त्म करेंगी रजनीकांत की बेटी

धनुष और सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने जनवरी 2022 में एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया था। हालांकि, अंदाजा लगाया जा रहा था कि वे आपसी मतभेद सुलझाकर एक-दूसरे के साथ लौट आएंगे। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स कुछ और ही इशारा कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सिनेमा के गॉड के नाम से मशहूर रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने आधिकारिक तौर पर पति धनुष से तलाक की अर्जी लगा दी है। रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि कपल ने आपसी सहमति से एक-दूसरे को तलाक देने का फैसला कर लिया है।ऐश्वर्या और धनुष ने 17 जनवरी 2022 को एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया था। लेकिन बाद में ऐसी ख़बरें आई थीं कि वे अपने रिश्ते को एक मौका और दे सकते हैं। लेकिन ताजा समाचार यही है कि उन्होंने कानूनी तौर पर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है। बताया जा रहा है कि कपल ने चेन्नई के फैमिली कोर्ट में डाइवोर्स पिटीशन फाइल कर दी है।

सेक्शन 13-B के तहत धनुष-ऐश्वर्या ने फाइल की पिटीशन

Latest Videos

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, धनुष और ईश्वर्या ने फैमिली कोर्ट में सेक्शन 13-B के तहत याचिका लगाई है। इसके मायने ये हैं कि वे आपसी सहमति से एक-दूसरे को तलाक देना चाहते हैं। दोनों की याचिका पर जल्दी ही सुनवाई होगी। बता दें कि 2022 में सेपरेशन अनाउंसमेंट के बाद से ही धनुष और ऐश्वर्या अलग-अलग रह रहे हैं। हालांकि, इस बीच उन्हें अपने बेटों यात्रा और लिंगा के स्कूल इवेंट्स में साथ शिरकत करते देखा गया था।

18 साल चला धनुष और ऐश्वर्या का रिश्ता

धनुष और ऐश्वर्या का रिश्ता 18 साल चला। 2004 में कपल की शादी हुई थी। उस वक्त धनुष 21 और ऐश्वर्या 23 साल की थीं। यानी ऐश्वर्या धनुष से दो साल बड़ी हैं। कपल के दो बेटे यात्रा और लिंगा हैं। 17 जनवरी 2022 को धनुष ने ऐश्वर्या के साथ सेपरेशन का ऐलान किया। उन्होंने अपने बयान में लिखा था, "18 साल तक दोस्त, कपल, पैरेंट्स और एक-दूसरे के शुभचिंतक के तौर पर साथ रहे। यह जर्नी ग्रोथ, अंडरस्टैंडिंग, एडजस्टिंग उर एडाप्टिंग की रही। आज हम वहां खड़े हैं, जहां से हमारे रास्ते अलग हो गए हैं। ऐश्वर्या और मैंने कपल के तौर पर अलग होने और बेहतरी के लिए व्यक्तिगत तौर पर एक-दूसरे को समझने के लिए समय लेने का फैसला कर लिया है।"

और पढ़ें…

'पुष्पा' अल्लू अर्जुन की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, लेकिन इनमें HIT सिर्फ 5

BMCM, 'मैदान' दोनों पोस्टपोन, लेकिन अक्षय कुमार-अजय देवगन की भिड़ंत तय

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात