पाकिस्तान की 10 सबसे महंगी Actress, 2 तो बॉलीवुड में कर चुकीं काम

Published : Mar 11, 2025, 10:32 PM IST

Pakistan Actress Fees: बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में ट्रेन जाफर एक्सप्रेस का अपहरण कर लिया है। इसके बाद से पाकिस्तान पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना है। वैसे, क्या आप जानते हैं पड़ोसी देश पाकिस्तान की 10 सबसे महंगी एक्ट्रेस कौन हैं?

PREV
110
10- सायरा यूसुफ

फीस - 2 लाख रुपए

सायरा यूसुफ ने करियर की शुरुआत 2011 में टीवी शो 'मेरा नसीब' से की। उन्होंने हो मन जहां, चले थे साथ, प्रोजेक्ट गाजी जैसी फिल्मों में काम किया है।

210
9- ऐनी जाफरी

फीस - 2 से 3 लाख रुपए

ऐनी जाफरी ने 2010 में टीवी शो 'ड्रीमर्स' से करियर शुरू किया। उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में 'मैं हूं शाहिद अफरीदी'से की।

310
8- सजल अली

फीस - 60 से 80 हजार रुपए

सजल अली पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं। उन्होंने 2009 में सीरियल 'नादानियां' के अपने करियर की शुरुआत की थी।

410
7- इकरा अजीज

फीस - 1.5 से 2 लाख रुपए

इकरा अजीज ने 14 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी। वे 'किसे अपना कहें', 'गुस्ताख इश्क', 'कुर्बान', 'ताबीर' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।

510
6- सनम सईद

फीस - 2 से 2.5 लाख रुपए

38 साल की सनम सईद का जन्म लंदन में हुआ था। उन्होंने 2015 में फरहान हसन से शादी की। वे 'जिंदगी गुलज़ार है' में 'कशफ़ मुर्तज़ा'के रोल के लिए मशहूर हैं।

610
5- सनम बलोच

फीस - 2 से 3 लाख रुपए

सनम बलोच फवाद खान के साथ टीवी शो 'दास्तान' में काम कर चुकी हैं। उन्होंने दोराहा, मनचले, सेहरा तेरी प्यास, नूरपुर की रानी जैसे शोज में काम किया है।

710
4- हानिया आमिर

फीस - 3 से 4 लाख रुपए

पाकिस्तान में डिंपल क्वीन के नाम से मशहूर हानिया आमिर ने करियर की शुरुआत 2016 में मूवी 'जानां' से की। हानिया वहां की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल हैं।

810
3- सबा कमर

फीस - 3 से 4 लाख रुपए

सबा कमर 2017 में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' में काम कर चुकी हैं। सबा कमर पाकिस्तान TV इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं।

910
2- माहिरा खान

फीस-3 से 5 लाख रुपए

माहिरा खान 2017 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम कर चुकी हैं। माहिरा ने 2006 में बतौर VJ करियर की शुरुआत की थी।

1010
1- मेहविश हयात

फीस-8 लाख रुपए

मेहविश हयात पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्हें 2012 में मूवी 'मेरे कातिल मेरे दिलदार' से पहचान मिली। पाकिस्तान सरकार ने उन्हें तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories