पढ़ाई में भी बेहद आगे हैं शिवश्री
शिवश्री ने SASTRA यूनिवर्सिटी से बायो इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है। वे संस्कृत की स्टूडेंट रही हैं और उन्होंने PVA आयुर्वेदिक हॉस्पिटल से आयुर्वेदिक कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा किया है। मद्रास यूनिवर्सिटी से उन्होंने भरत नाट्यम में मास्टर डिग्री ली है।