सारा अली खान को याद आए बुरे दिन, बताया ब्रेकअप से टूटा दिल, BOX OFFICE पर फ्लॉप हुई फिल्में भी

Published : Mar 05, 2023, 08:42 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान अपीन अदाओं से सभी की दीवाना बनाती है। लेकिन उनकी लाइफ भी बुरे दौर से गुजरी है। हाल ही में उन्होंने एक चैट शो में ब्रेकअप से लेकर फिल्में फ्लॉप होने पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कौन सा दौर सबसे बेकार रहा। पढ़ें नीचे…

PREV
16

आपको बता दें कि सारा अली खान ने 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी पहली ही फिल्म हिट रही, हालांकि, इसके बाद वे अपना जादू सिल्वर स्क्रीन पर ज्यादा नहीं चला पाई। 

26

हाल ही में सारा अली खान एक चैट शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने ब्रेकअप और फ्लॉप फिल्मों को लेकर बात की। उन्होंने शो में बताया कि 2020 उनके लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि इस साल की शुरुआत ब्रेकअप से हुई थी। 

36

सारा ने बताया कि फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग के दौरान को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ उनके अफेयर की खबरें उड़ी, लेकिन फरवरी 2020 में फिल्म रिलीज से पहले उनका ब्रेकअप हो गया। 

46

उन्होंने कहा कि इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 में उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया। सारा ने कहा 2020 और बदतर होता गया और ये ज्यादातर सोशल मीडिया की वजह से हुआ। हालांकि, इसका असर उतना नहीं हुआ क्योंकि वह पहले से ही बुरे दौर से गुजर रही थी।

56

शो के दौरान सारा ने कहा कि कभी-कभी आपको लगता है कि आप ट्रोलिंग के लायक हैं या कुछ वाकई में खराब है, लेकिन ट्रोल्स से मुझे कोई खास नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा- जब आपका दिल टूटा हो, दुखी और घबराया हुआ हो तो क्या फर्क पड़ता है कौन आपके बारे में क्या पढ़ रहा है। आप खुद इतने परेशान हैं कि किसी के बारे में क्या सोचेंगे।

66

इस दौरान सारा ने लव आज कल और कुली नंबर 1 में की गई गलतियों को भी कबूल किया। उन्होंने कहा कि गलतियां करने की उनकी उम्र है। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो वह विक्रांत मैसी के साथ गैसलाइट में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह ए वतन मेरे वतन और मेट्रो इन दिनों के अलावा सारा कुछ फिल्मों में भी नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें..
83 साल पहले इस फिल्म में फर्स्ट टाइम खेली गई थी होली, लेकिन 1 वजह से नहीं देखने मिला था रंग-गुलाल

225 Cr की Tiger 3 को हिट कराने मेकर्स का माइंड गेम, सलमान खान की फिल्म में होगा 1 बड़ा सरप्राइज भी

शादी के बाद बोल्ड हुई दृश्यम 2 के डायरेक्टर की बीवी, काली बिकिनी में दिखाया SEXY फीगर, थमी धड़कने

बदन पर चमकीला सांप लपेटे टॉपलेस नजर आई उर्फी जावेद, PHOTOS देख लोग बोले- फैशन के नाम पर न्यूडिटी

Recommended Stories