पापा सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार के बाद आखिर ऐसा क्या कर दिया बेटी ने कि हर कोई हो गया इमोशनल

Published : Mar 10, 2023, 08:47 AM ISTUpdated : Mar 10, 2023, 10:18 AM IST
satish kaushik daughter vanshika shares throwback photo with father after his funeral KPJ

सार

66 साल के सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। गुरुवार देर शाम मुंबई में उनकी अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद थे। पापा के अंतिम संस्कार के बाद बेटी वंशिका ने एक फोटो शेयर की, जिसने सभी को भावुक कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के आकस्मिक निधन ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर दिया था। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया। सतीश को अंतिम विदाई इंडस्ट्री के कई दिग्गज पहुंचे। बता दें कि उन्हें दिल्ली में दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि सतीश के अंतिम संस्कार के बाद उनकी 10 साल की बेटी वंशिका ने पापा कते साथ वाली एक थ्रोबैक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस फोटो में देखा जा सकता है कि बाप-बेटी काफी खुश नजर आ रहे है और साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे है। फोटो देखकर कई फैन्स भावुक हो गए।

बिना कुछ कहे सतीश कौशिक की बेटी ने कही दलि की बात

सतीश कौशिक की बेटी वंशिका कौशिक ने अपने पापा को गले लगाते हुए खुद की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। हालांकिक वंशिका ने फोटो शेयर कर कोई कैप्शन नहीं लिखा है सिर्फ लाल रंग का दिलवाला इमोजी शेयर किया है। उनकी पोस्ट को देखकर कई फैन्स भावुक हो गए हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- आपके पिता हमेशा आपका हिस्सा रहेंगे और वह हमेशा आप पर नजर रखेंगे। वह हमेशा आपके दिल और यादों में आपके साथ रहेंगे। आपको ढेर सारा प्यार और हग्स। एक अन्य ने लिखा- मजबूत रहो और अपनी मां का ख्याल रखो। एक ने लिखा- आपको ढेर सारा प्यार। एक ने लिखा- पूरा इंडिया आपके साथ है बेटा। एक ने इमोशनल होकर लिखा- अपना और अपनी मां का ख्याल रखें जीवन पूरी तरह से अप्रत्याशित है।

बेटी के काफी क्लोज थे सतीश कौशिक

बता दें कि सतीश कौशिक अपनी बेटी वंशिका के काफी करीब थे। पिछले जुलाई में बेटी के 10वें जन्मदिन पर सतीश ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा था- मेरी प्यारी बेटी वंशिका आपको जन्मदिन की बधाई। आप अभी 10 साल की हैं और इन दस सालों में आपने हमें खुशी, शांति और आनंद दिया है। आपके आने से पहले जीवन बहुत खाली था लेकिन इस दिन आपके आने से हमें सार्थक और अधिक ऊर्जावान बना दिया है। भगवान आपको हमेशा खुश रखे। लव। सतीश और उनकी पत्नी शशि कौशिक के दो साल के बेटे शानू कौशिक का 1996 में निधन हो गया था । वंशिका का जन्म 2012 में एक सरोगेट मां के जरिए हुआ था। सतीश 56 साल के थे वह दूसरी बार पिता बने थे।

 

ये भी पढ़ें..

सतीश कौशिक की पहली फिल्म BOX OFFICE पर हुई ढेर, हुआ करोड़ों का नुकसान, 14 में से बस इतनी ही हुई HIT

पलभर में टूटी 45 साल की यारी, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर

पति से खत्म हुआ TV की अंगूरी भाभी का रिश्ता, सालभर से अलग रही शुभांगी अत्रे ने अब किया खुलासा

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री