तो इस कारण बेटी के लिए जीना चाहते थे सतीश कौशिक, कर रखी थी प्लानिंग, लेकिन किस्मत को था कुछ और मंजूर

सतीश कौशिक के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हिल गई है। दिल का दौरा पड़ने से उनका दिल्ली में निधन हो गया था। गुरुवार को मुंबई में हुए अंतिम संस्कार में कई सेलेब्स पहुंचे। इसी बीच डायरेक्टर रूमी जाफरी ने सतीश के फ्यूचर प्लान के बारे में बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज एक्टरऔर निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के आकस्मिक निधन ने उनके पुराने दोस्त, फिल्म निर्माता और राइटर रूमी जाफरी को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने सतीश की प्लानिंग को याद किया और कहा कि वह अपनी बेटी को लाइफ में सेटल देखने के लिए लंबे समय तक जिंदा रहना चाहते थे। रूमी ने कहा कि उन्हें गुरुवार सुबह सतीश की मौत की सूचना मिली। वह सतीश की पत्नी शशि और बेटी वंशिका को सपोर्ट करने के लिए पत्नी के साथ उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा- मेरी पत्नी वंशिका से बहुत जुड़ी हुई है। वह बस बच्चे से चिपकी रही और चुपचाप बैठी रही। हम सभी एक अजीब स्थिति में थे।

सतीश कौशिक ने कर रखी थी फ्यूचर प्लानिंग

Latest Videos

फिल्मकार रूमी जाफरी ने कहा कि सतीश का स्वास्थ्य अच्छा था और वह काफी उत्साहित है। उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की और उनके पास करने के लिए अभी भी बहुत कुछ था। हमने हाल ही में अनुपम खेर के जन्मदिन पर एक साथ डिनर किया था। उन्होंने कहा- सतीश और मेरी 30 साल से ज्यादा पुरानी थी। उनके अचानक यूं चले जाने से मैं अंदर तक हिल गया। ऐसा नहीं था कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख रहे थे। वह समय पर खाते थे और सही खा रहे थे। वह मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। वह अपनी बेटी को अपनी बेटी को लाइफ में सेटल होना देखना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने कुछ प्लान्स भी बनाकर रखे थे, लेकिन शायद भगवान की कुछ और ही प्लानिंग थी।

क्या पता ये उनकी आखिरी जर्नी होगी- रूमी जाफरी

रूमी जाफरी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- एक दिन पहले वह जावेद अख्तर के होली बैश में डांस कर रहे थे। मुझे ऐसा भी लगा कि बहुत ज्यादा ट्रैवल कर रहे है, आज यहां, कल वहां। जब उन्होंने मुझे बताया कि वह एक दोस्त के बुलावे पर दिल्ली जा रहे है तो मैंने उन्हें चेताया कि इतना सफर करना सही नहीं है। लेकिन उन्होंने मुझे यह कहकर चुप करा दिया कि दोस्त से वादा किया है इसलिए जाना पड़ेगा। लेकिन हमें क्या पता था कि यह उनकी आाखिरी सफर होगा।

 

ये भी पढ़ें..

सतीश कौशिक की पहली फिल्म BOX OFFICE पर हुई ढेर, हुआ करोड़ों का नुकसान, 14 में से बस इतनी ही हुई HIT

पलभर में टूटी 45 साल की यारी, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर

पति से खत्म हुआ TV की अंगूरी भाभी का रिश्ता, सालभर से अलग रही शुभांगी अत्रे ने अब किया खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह