तो इस कारण बेटी के लिए जीना चाहते थे सतीश कौशिक, कर रखी थी प्लानिंग, लेकिन किस्मत को था कुछ और मंजूर

Published : Mar 10, 2023, 08:01 AM ISTUpdated : Mar 10, 2023, 08:23 AM IST
satish kaushik wanted to live long to see daughter vanshika settled in life says director rumi jaffrey KPJ

सार

सतीश कौशिक के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हिल गई है। दिल का दौरा पड़ने से उनका दिल्ली में निधन हो गया था। गुरुवार को मुंबई में हुए अंतिम संस्कार में कई सेलेब्स पहुंचे। इसी बीच डायरेक्टर रूमी जाफरी ने सतीश के फ्यूचर प्लान के बारे में बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज एक्टरऔर निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के आकस्मिक निधन ने उनके पुराने दोस्त, फिल्म निर्माता और राइटर रूमी जाफरी को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने सतीश की प्लानिंग को याद किया और कहा कि वह अपनी बेटी को लाइफ में सेटल देखने के लिए लंबे समय तक जिंदा रहना चाहते थे। रूमी ने कहा कि उन्हें गुरुवार सुबह सतीश की मौत की सूचना मिली। वह सतीश की पत्नी शशि और बेटी वंशिका को सपोर्ट करने के लिए पत्नी के साथ उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा- मेरी पत्नी वंशिका से बहुत जुड़ी हुई है। वह बस बच्चे से चिपकी रही और चुपचाप बैठी रही। हम सभी एक अजीब स्थिति में थे।

सतीश कौशिक ने कर रखी थी फ्यूचर प्लानिंग

फिल्मकार रूमी जाफरी ने कहा कि सतीश का स्वास्थ्य अच्छा था और वह काफी उत्साहित है। उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की और उनके पास करने के लिए अभी भी बहुत कुछ था। हमने हाल ही में अनुपम खेर के जन्मदिन पर एक साथ डिनर किया था। उन्होंने कहा- सतीश और मेरी 30 साल से ज्यादा पुरानी थी। उनके अचानक यूं चले जाने से मैं अंदर तक हिल गया। ऐसा नहीं था कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख रहे थे। वह समय पर खाते थे और सही खा रहे थे। वह मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। वह अपनी बेटी को अपनी बेटी को लाइफ में सेटल होना देखना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने कुछ प्लान्स भी बनाकर रखे थे, लेकिन शायद भगवान की कुछ और ही प्लानिंग थी।

क्या पता ये उनकी आखिरी जर्नी होगी- रूमी जाफरी

रूमी जाफरी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- एक दिन पहले वह जावेद अख्तर के होली बैश में डांस कर रहे थे। मुझे ऐसा भी लगा कि बहुत ज्यादा ट्रैवल कर रहे है, आज यहां, कल वहां। जब उन्होंने मुझे बताया कि वह एक दोस्त के बुलावे पर दिल्ली जा रहे है तो मैंने उन्हें चेताया कि इतना सफर करना सही नहीं है। लेकिन उन्होंने मुझे यह कहकर चुप करा दिया कि दोस्त से वादा किया है इसलिए जाना पड़ेगा। लेकिन हमें क्या पता था कि यह उनकी आाखिरी सफर होगा।

 

ये भी पढ़ें..

सतीश कौशिक की पहली फिल्म BOX OFFICE पर हुई ढेर, हुआ करोड़ों का नुकसान, 14 में से बस इतनी ही हुई HIT

पलभर में टूटी 45 साल की यारी, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर

पति से खत्म हुआ TV की अंगूरी भाभी का रिश्ता, सालभर से अलग रही शुभांगी अत्रे ने अब किया खुलासा

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री