Published : Mar 10, 2023, 07:02 AM ISTUpdated : Mar 10, 2023, 07:14 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. सतीश कौशिक के निधन से सभी सदमे में है। उन्होंने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि कई फिल्में डायरेक्ट भी की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्टर के तौर पर की। 10 साल तक एक्टिंग करने के बाद 1993 में पहली फिल्म बनाई जो सुपरफ्लॉप साबित हुई।
दिल्ली से ग्रैजुएशन करने के बाद सतीश कौशिक ने एनएसडी से डिग्री हासिल की और फिर थिएटर में काम करने लगे। नाटकों में लंबे समय काम करने के बाद वह मुंबई आए और फिल्मों में काम करना शुरू किया।
28
सतीश कौशिक ने की पहली फिल्म जाने भी यारो थी। कॉमेडी जोनर की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया इसके बाद वह वो सात दिन मासूम, मंडी उत्सव, सागर, मोहब्बत जैसी फिल्मों में नजर आए।
38
1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में उनके किरदार कैलेंडर को काफी पसंद किया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद उन्हें इसी नाम से पहचाना जाने लगा। इसके बाद उन्होंने राम लखन, प्रेम प्रतिज्ञा, जमाई राजा, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, हसीना मान जाएगी सहित हिट फिल्मों में काम किया।
48
करीब 10 साल तक फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने डायरेक्शन की कमान संभाली। उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा रिलीज हुई। करीब 9 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
58
पहली फिल्म फ्लॉप होने से सदमे में चले गए थे सतीश कौशिक।फिर 2 साल बाद उन्होंने फिल्म प्रेम बनाई, हालांकि, यह फिल्म भी खास नहीं चली। फिर उन्होंने हम आपके दिल में रहते है, हमारा दिल आपके पास हैं, मुझे कुछ कहना है, बधाई हो बधाई जैसी फिल्में बनाई। इसमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई।
68
रिपोर्ट्स की मानें तो हमारा दिल आपके पास हैं और मुझे कुछ कहना है, ये 2 फिल्मों को थोड़ा बहुत पसंद किया। 2003 में सतीश कौशिक ने फिल्म तेरे नाम डायरेक्ट की और इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर डाला। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
78
हालांकि, इसके बाद उन्होंने वादा, शादी के पहले, कर्ज, तेरे संग, मिलेंगे-मिलेंगे, गैंग ऑफ घोस्ट और कागज जैसी फिल्मों का फिल्मों का निर्देशन किया और इनमें से कोई भी टिकिट खिड़की पर कमाल नहीं दिखा पाई। उनके डायरेक्शन में बनी आखिरी 2021 में रिलीज हुई थी।
88
इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसमें उन्होंने अभिनय किया है। ये फिल्में हैं छतरीवाली और इमरजेंसी। इमरजेंसी को कंगना रनोट डायरेक्ट कर रही हैं।