अंतिम समय में भी अनुपम खेर ने जिगरी दोस्त को नहीं छोड़ा अकेला, टकटकी लगाए बस देखते रहे सतीश कौशिक की बॉडी को

Published : Mar 09, 2023, 08:20 PM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 08:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने बॉलीवुड सेलेब्स की भीड़ उमड़ पड़ी है। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान जिगरी दोस्त अनुपम खेर ने उन्हें पलभर के लिए भी अकेला नहीं छोड़ा। अनुपम अपने दोस्त के शव को टकटकी लगाए देखते रहे। नीचे देखें फोटोज…

PREV
18

सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा उनके मुंबई स्थित घर से शुरू हुई। अपने जिगरी दोस्त के पार्थिव शरीर के पास अनुपम खेर रूआंसे बैठे नजर आए।

28

अंतिम समय में भी अनुपम खेर ने अपने दोस्त सतीश कौशिक को पलभर के लिए अकेला नहीं छोड़ा। अनुपम एम्बुलेंस में बैठे नजर आए।

38

अनुपम खेर की सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वह काफी उदास है। सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर के पास वह बैठे नजर आए।

48

पति सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते वक्त पत्नी शशि कौशिक फूट-फूटकर रोई। उन्हें घरवालों ने मुश्किल से संभाला।

58

सतीश कौशिक की अर्थी को दोस्तों ने कंधा दिया। इस मौके पर सभी फूट-फूटकर रोते नजर आए। इस दौरान बड़ी संख्या में दोस्त और बॉलीवुड स्टार्स मौजूद थे।

68

सलमान खान भी अपनी फिल्म तेरे नाम के डायरेक्टर रहे सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस मौके पर सलमान दुखई नजर आए।

78

अर्जुन कपूर और शिल्पा शेट्टी भी इस मौके पर नजर आए। दोनों के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही थी। 

Recommended Stories