10 ग्रेमी अवार्ड जीतने वाले फेमस सिंगर अरेस्ट, ब्रिटनी स्पीयर्स के EX BF को इस वजह से जाना पड़ा जेल

ब्रिटनी स्पीयर्स के साथ रिलेशनशिप रखने वाले अमेरिकन सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक ( Singer Justin Timberlake ) को 18 जून को गिरफ्तार किया गया है ।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Singer Justin Timberlake was arrested accused of driving while intoxicated  । अमेरिकन सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक ( Singer Justin Timberlake ) को 18 जून को अरेस्ट किया गया है । पुलिस ऑफीसर की तरफ से शेयर की गई इंफर्मेशन के मुताबिक सिंगर जस्टिन टिम्बरलेक को मंगलवार सुबह हिरासत में लिया गया है। उन पर न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप है।

Justin Timberlake  के रिप्लाई का इंतज़ार 

Latest Videos

सफ़ोल्क काउंटी जिला अटॉर्नी ऑफिस ने एक स्टेटमेंट रिलीज़ किया है। जिसके मुताबिक टिम्बरलेक को लॉन्ग आइलैंड के North Face पर साग हार्बर में नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया है। हालांकि टिम्बरलेक की तऱफ से इन आरोपों पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है ।

सैग हार्बर, न्यूयॉर्क मेंं इस मौसम उमड़ती है भारी भीड़

सैग हार्बर, न्यूयॉर्क शहर से लगभग 100 मील (160 किलोमीटर) दूर, हैम्पटन में समुद्र किनारे बसा गाँव है। समर वैकेशन में यहां बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी- लंबी कतारें लगती हैं। वहीं पैदल चलने वालों की भी बड़ी तादाद सड़कों पर नज़र आती है । ऐसे मौके पर जस्टिन टिम्बरलेक को नशे में गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया है।

Justin Timberlake जीत चुके 10 ग्रेमी अवार्डस

टिम्बरलेक और ब्रिटनी स्पीयर्स अपने अफेयर की वजह से सुर्खियां बटोर चुके हैं। उन्होंने पॉप्युलर बॉय बैंड एनएसवाईएनसी के जरिए भी पॉप्युलैरिटी बटोरी थी। उन्होंने साल 2002 में सोलो सिंगर के तौर पर अपना करियर शुरू किया। वे एक्टर के तौर पर भी नज़र आ चुके हैं। टिम्बरलेक ने द सोशल नेटवर्क और फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स सहित कई फिल्मों में तारीफ बटोर चुके हैं । उन्होंने दस ग्रैमी पुरस्कार और चार प्राइमटाइम एमी पुरस्कार जीते हैं।

टिम्बरलेक के शो

टिम्बरलेक के आने वाले दिनों ( शुक्रवार और शनिवार ) को अमेरिकी के शिकागो में दो शो हैं । इसके बाद अगले सप्ताह मंगलवार और बुधवार को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भी सिंगिंग का बड़ी इवेंट है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts