रोशनी-सितारों से सजी स्मृति ईरानी की बेटी की संगीत सेरेमनी, 7 PHOTOS में देखें इनसाइड नजारा

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ शादी कर रही है। बीती रात उनकी संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। शनेल की संगीत सेरेमनी से जुड़ी कुछ इनसाइड फोटोज वायरल हो रही है, देखें नीचे...

Rakhee Jhawar | Published : Feb 9, 2023 9:47 AM IST / Updated: Feb 09 2023, 04:11 PM IST
17

शनेल ईरानी की संगीत सेरेमनी को भी रॉयल लुक दिया गया। सामने आई संगीत सेरेमनी की इनसाइड फोटोज काफी शानदार है।

27

बता दें कि संगीत सेरेमनी के लिए पूरे किले को रोशनी से सजाया गया था। पेड़ों पर झिलमिल रोशनी लगाई गई थी। 

37

स्मृति ईरानी की बेटी की संगीत सेरेमनी में शामिल हर गेस्ट की जमकर खातिरदारी की गई। इस मौके पर सभी ने खूब एन्जॉय किया।

47

अपनी संगीत सेरेमनी में शनेल ईरानी ने गोल्डन और डार्क पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं, अर्जुन भल्ला भी ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आए।

57

संगीत सेरेमनी में शामिल गेस्ट के बैठने और डिनर की जगह को चारों तरफ से लालटेन से डेकोरेट किया गया था। खाने के अलग-अलग स्टॉल पर लजीज व्यंजन रखे गए थे।

67

बता दें कि किले के अंदर मैन गेट पर पेस्टल सजावट की गई है। इस पर होने वाले दूल्हा-दुल्हन के नाम का पहला अक्षर लिखा गया है, जो काफी आकर्षक लग रहा है। 

77

आपको बता दें कि शनेल, स्मृति ईरानी की सगी बेटी नहीं है। वही, उनके पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी की बेटी, जो स्मृति के साथ ही रहती है। स्मृति, शनेल के बेहद करीब है।

ये भी पढ़ें..

स्मृति ईरानी की बेटी शनेल को लगी हल्दी-मेहंदी, 500 साल पुराने इस किले में धूमधाम से होगी शादी, PHOTOS

ढोल के साथ हुआ कियारा-सिड का दिल्ली वाले घर में ग्रैंड वेलकम, खूब नाचे नए दूल्हा-दुल्हन, 6 PHOTOS

सलमान खान ने बनाई 13 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रही HIT

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos