- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सलमान खान ने बनाई 13 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रही HIT
सलमान खान ने बनाई 13 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रही HIT
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग पूरी हो गई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी फैन्स के साथ शेयर की। यह फिल्म सलमान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई गई। उन्होंने इस फिल्म के अलावा 13 फिल्में बनाई, जानें हाल..
| Published : Feb 09 2023, 07:03 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सबसे पहली फिल्म चिल्लर पार्टी 2011 में बनाई। इसके डायरेक्टर नीतेश तिवारी और विकास बहल थे। फिल्म को 8 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 10 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म को बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
2014 में फिल्म डॉ. कैब्बी बनाई। इसे जीन-फ्रांकोइस पौलियट द्वारा निर्देशित किया किया था। यह हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में बनाई गई थी। हालांकि, फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
कबीर खान के निर्देशन में 2015 में फिल्म बजरंगी भाईजान बनाई गई। 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। फिल्म ने 969 करोड़ का बिजनेस किया था।
सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले 2015 में फिल्म हीरो बनाई गई। फिल्म को निखिल अडवाणी ने डायरेक्ट किया था। 36 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 34 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई।
2017 में कबीर खान के निर्देशन में फिल्म ट्यूबलाइट बनाई गई, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। हालांकि, फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन फिर भी फ्लॉप रही। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 211.14 करोड़ का बिजनेस किया था।
रेस फ्रेंचाइजी की फिल्म रेस 3 का निर्माण सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया। डायरेक्टर रेमो डीसूजा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। हालांकि, फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा की कमाई की। 180 करोड़ के बजट की फिल्म ने 303 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म 2018 में आई थी।
2018 में ही डायरेक्टर अभिराज के मीनावाला के निर्देशन में फिल्म लवयात्रि बनाई गई, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई। 32 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर18.14 करोड़ की ही कमाई की।
2019 में सलमान खान फिल्म्म ने 3 फिल्में नोटबुक, भारत और दबंग 3 बनाई। भारत को छोड़कर दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रही। नोटबुक और दबंग 3 ने 3.72 और 230 करोड़ का बिजनेस किया। दबंग 3 की कमाई अच्छी रही लेकन फिल्म को फ्लॉप का टैग मिला। वहीं, फिल्म भारत सुपरहिट रही और इसने 325 करोड़ रुपए की कमाई की।
2021 में कागज और राधे आई। सतीश कौशिक और प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी दोनों ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई और दोनों ही मूवी को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
महेश मांजरेकर की फिल्म अंतिमः द फाइनल ट्रूथ भी 2021 में रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म 59 करोड़ का बिजनेस किया था।
इस साल यानी 21 अप्रैल को सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो रही है, जिसे भाईजान के ही प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का बजट करीब 150 रुपए हैं।
ये भी पढ़ें..
आगे से इतना ओपन टॉप पहन नम्रता मल्ला ने दिखाया हॉट-SEXY फिगर, बैकलेस हो बढ़ाई धड़कने, 6 PHOTOS
रमेश तौरानी की बेटी के रिसेप्शन में रवीना टंडन का जलवा, पति संग पहुंची सलमान खान की बहन, 11 PHOTOS
आखिर क्यों अक्षय कुमार से टूटी सगाई अभी तक अटकी है रवीना टंडन के दिमाग में, खुद किया इसका खुलासा