
टाटा ग्रुप के लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड ज़ोया ने ब्रांड एंबेसडर-एक्ट्रेस सोनम कपूर और टाइटन कंपनी लिमिटेड (ज्वेलरी डिवीजन) के CEO अजॉय चावला की मौजूदगी में हैदराबाद में "Whispers from the Valley" कलेक्शन लॉन्च किया।
ग्लोबल फैशन आइकन सोनम कपूर एक बार फिर सबकी नज़रें अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं। उन्होंने राहुल मिश्रा कूचर का खूबसूरत गाउन पहना था। अपने लुक को पूरा करने के लिए सोनम ने ज़ोया के नए कलेक्शन की स्प्रिंग सॉन्ग चोकर और इयररिंग्स कैरी किए। बर्फ जैसी शांति और सेबों की हरियाली से प्रेरित ये ज्वेल्स सोनम के ग्लैमरस अंदाज़ को और भी आकर्षक बना रहे थे।