सोनम कपूर के ग्लैमरस अंदाज़ के साथ ज़ोया ने लॉन्च किया 'Whispers from the Valley' कलेक्शन

Published : Sep 07, 2025, 10:57 AM ISTUpdated : Sep 07, 2025, 10:58 AM IST
Sonam-Kapoor-launch-Titan-Group-ZOYA-collection-Whispers-from-the-Valley

सार

टाटा ग्रुप के लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड ज़ोया ने हैदराबाद में "Whispers from the Valley" कलेक्शन लॉन्च किया। इस मौके पर सोनम कपूर और CEO अजॉय चावला मौजूद रहे। सोनम ने ज़ोया के स्प्रिंग सॉन्ग चोकर और इयररिंग्स के साथ ग्लैमरस अंदाज़ दिखाया।

टाटा ग्रुप के लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड ज़ोया ने ब्रांड एंबेसडर-एक्ट्रेस सोनम कपूर और टाइटन कंपनी लिमिटेड (ज्वेलरी डिवीजन) के CEO अजॉय चावला की मौजूदगी में हैदराबाद में "Whispers from the Valley" कलेक्शन लॉन्च किया।

ग्लोबल फैशन आइकन सोनम कपूर एक बार फिर सबकी नज़रें अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं। उन्होंने राहुल मिश्रा कूचर का खूबसूरत गाउन पहना था। अपने लुक को पूरा करने के लिए सोनम ने ज़ोया के नए कलेक्शन की स्प्रिंग सॉन्ग चोकर और इयररिंग्स कैरी किए। बर्फ जैसी शांति और सेबों की हरियाली से प्रेरित ये ज्वेल्स सोनम के ग्लैमरस अंदाज़ को और भी आकर्षक बना रहे थे।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह